हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ ने शादी के बाद अब अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. यह जोड़ी अपनी शादी के चलते काफी दिनों से न्यूज़ की हेडलाइंस में छाई हुई है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के चर्चे हर जगह दिखाई देते हैं. जहां विकी अपने हनीमून से लौटने के तुरंत बाद अपनी आने वाली मूवी की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं वहीं कैटरीना कैफ को अपने काम के सिलसिले में मुंबई में देखा गया है. इसी दौरान कटरीना कैफ की एक झलक सामने आई है तो चलिए आपको दिखाते हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के माधवपुर में स्थित सिक्सेंस किले में भव्य तरीके से विवाह रचाया था. इस कपल ने अपनी शादी को को प्राइवेट रखा था. लेकिन शादी हो जाने के बाद कपिल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की थी. शादी के दौरान जहां कटरीना कैफ सुर्ख लाल रंग के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नजर नहीं आ रही थी वही विकी कौशल क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए हैंडसम हंक नजर आ रहे थे यह दोनों साथ में एकदम परफेक्ट नजर आ रहे थे.
बता दे शादी के 14 दिन बाद कटरीना कैफ नहीं अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. 22 सितंबर 2021 को अभिनेत्री को फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें अभिनेत्री काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी. बता दे शादी के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने नए घर जो कि जुहू में स्थित है उस में शिफ्ट हो गए हैं.
कटरीना कैफ और विकी कौशल का यह अपार्टमेंट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर की बगल में है. इसी दौरान कटरीना कैफ ने अपने घर के अंदर की एक प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की थी. इस तस्वीर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे का हाथ थामे हुए अपने हाथ बालकनी से बाहर निकाले हुए नजर आ रहे थे. इसी के साथ तस्वीर में कैटरीना कैफ की मेहंदी और चौड़ा भी साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में दिल इमोजी के साथ घर लिखा हुआ था.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं कटरीना कैफ ने अपनी मेहंदी की एक तस्वीर को भी अपने फ्रेंड्स के साथ साझा किया था. यह तस्वीर उनके हनीमून की तस्वीर लग रही थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लाल कलर के दिल की इमोजी बनाई थी. वह इस तस्वीर के शेयर करने के बाद उनके फैंस कटरीना कैफ की मेहंदी में विक्की कौशल का नाम ढूंढने लगे थे इतना ही नहीं उनके कई फैंस ने तो मेहंदी में विक्की कौशल का नाम ढूंढ भी निकाला था. फिलहाल यह जोड़ी अपने काम के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी का भी लुफ्त उठा रहे हैं.