जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि पिछले कुछ महीनों से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार सामने आ रही थी वहीं अब खबरों की मानें तो जल्द ही यह कपल शादी के बंधन में बनने वाला है यह भी दावा किया जा रहा है कि इन दोनों की शादी इस साल के दिसंबर महीने में ही होने वाली है. ऐसे में इनके प्री वेडिंग फंक्शन और उसमें भी शुरू की जा चुकी हैं. हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना और विक्की कौशल की रोका सेरिमनी की जा चुकी है. आइए हम आपको बताते हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना ने आखिर रोका सेरिमनी कहां की और इस सेरेमनी में क्या-क्या खास देखने को मिला.
शादी से पहले हुई रोका सेरिमनी
बता दे कि हिंदू धर्म में शादी से पहले रोका किया जाता है ऐसे में कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की भी रोका सेरिमनी आखिरकार हो चुकी है. इस बात का खुलासा कैटरीना कैफ के एक दोस्त ने किया है और यह भी कहा है कि यह रोका कबीर खान के घर पर किया गया था. कबीर खान असल में ‘एक था टाइगर’ मूवी में कैटरीना कैफ के साथ काम कर चुके हैं और कैटरीना उन्हें अपना भाई भी मानती आई हैं. हालांकि इस सेरेमनी में सिर्फ करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. कपल के एक कॉमन दोस्त ने कहा- ‘ रोके की रसम बेहद खूबसूरती से पूरी की जा चुकी है लाइट और डेकोरेशन भी अच्छे तरीके से कर दिया गया था दिवाली शुभ मुहूर्त है ऐसे में परिवार ने खास तौर पर रोके के लिए इस दिन को चुना था. बता दें कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कटरीना और विक्की कौशल की शादी होने जा रही है हालांकि इसके बारे में अभी तक ऑफिशियल कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
शाही अंदाज से होगी यह शादी
बेशक इस शादी की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन वेडिंग वेन्यू से लेकर कपड़ों तक के बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कटरीना इस शादी में डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहनने वाली है. वही यह शादी रॉयल अंदाज से की जाने वाली है इसके लिए राजस्थान के 700 साल पुराने सवाई माधोपुर फोर्ट को चुना गया है. गौरतलब है कि यदि साधारण इंसान इस किले में एक रात बिताना चाहे तो उसकी एक रात के लिए लगभग उसकी पूरी सैलरी खत्म हो जाएगी. दरअसल सवाई माधोपुर किले में एक रात बिताने के लिए ₹77000 की बुकिंग करनी पड़ती है वहीं इसमें टैक्स वगैरह मिलाकर यह अमाउंट 90,000 के करीब पहुंच जाता है जो कि अपने आप में एक बेहद बड़ी रकम बन जाती है.
कैट को है राजस्थानी कल्चर से प्यार
बताते चलें अपनी शादी को लेकर कैटरीना हमेशा से काफी एक्साइटेड रही हैं और उन्हें हमेशा से ही राजस्थानी कल्चर से प्यार रहा है. शायद यही कारण है जो उन्होंने अपनी जिंदगी का यह अहम फैसला राजस्थान में पूरा करने के लिए मन बनाया. कैटरीना के अनुसार वे अपनी शादी में किसी राजकुमारी से कम ना दिखे इसके लिए वह पूरी कोशिश कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी इस शादी में लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज ट्रेडिशनल होने वाली है. सूत्रों के अनुसार विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेने के लिए कटरीना कैफ ने अपने बिजी शेड्यूल में से 1 महीने का ब्रेक भी ले लिया है. वही अब फैन्स इनकी शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि आखिरकार यह कपल किस तारीख को एक दूसरे का होगा.