बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों फुल वैकेशन मूड में नजर आ रही हैं और वह अपने पूरे फैमिली के साथ लंदन में हॉलीडे एंजॉय कर रही है| करीना कपूर अपने वैकेशन से अपनी और अपनी फैमिली की बेहतरीन तस्वीरें भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए अपने तमाम प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं| अभी हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर अपने पति सैफ अली खान और अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ कुछ लाजवाब तस्वीरें शेयर की है|
इन तस्वीरों में करीना अपने दोनों बच्चों के साथ जमकर वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आ रही है और एक तस्वीर में करीना अपने नन्हे राजकुमार जहांगीर अली खान के साथ लंदन की सड़कों पर बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती हुई दिखाई दे रही है|
इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना कपूर खान की जान उनके बच्चों में बसती है और वह वेकेशन के दौरान अपने बच्चों के साथ जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल बिता रही है और वही सैफ अली खान भी अपने दोनों बेटों के साथ इस वैकेशन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं|
करीना ने बीते 17 जुलाई 2022 को अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरों की सीरीज शेयर की थी और इन तस्वीरों में करीना कपूर लंदन के अर्नो नदी के किनारे अपने बेटे जहांगीर अली खान के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है| बात करें लुक की तो इन तस्वीरों में करीना गुलाबी कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद स्टनिंग लग रही हैं उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सनग्लास और स्लिंग बैग भी कैरी किया है| वही एक और तस्वीर में करीना कपूर के साथ उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान को भी अपनी मां के साथ देखा गया है|
करीना ने इन तमाम तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘खूबसूरत।’ एक और तस्वीर में करीना अपने लाडले बेटे जहांगीर अली खान को गोद में उठाए हुए दिखाई दे रही है| इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा है कि, “पोंटे वेक्चिओ में जीवन सुंदर है।” इन तस्वीरों के अलावा एक और तस्वीर सामने आई है जो कि सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है दरअसल इस तस्वीर में नवाब सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ एक पूल में मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं|
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि,” इस दौरान” |सोशल मीडिया पर अब करीना कपूर की यह तमाम तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों पर करीना कपूर के फैन लगातार कमेंट करके प्यार लुटा रहे हैं और पूरे नवाब परिवार की जमकर तारीफ कर रहे हैं|
इससे पहले करीना ने 17 जुलाई को अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें मां बेटे आइसक्रीम का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे थे| इस दौरान जहां करीना कपूर बो पीले रंग के धारीदार को-ऑर्ड सेट में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थी वही तैमूर अली खान वाइट टीशर्ट के साथ प्रिंटेड शॉर्ट्स कैरी किए थे और वह बेहद क्यूट नजर आ रहे थे| मां बेटे की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है |इन तस्वीरों में हमेशा की तरह तैमूर ने अपने क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है|