तैमूर के छोटे भाई जेह ने किया क्यूटनेस में सबको फेल, करीना ने शेयर की तस्वीर

करीना कपूर खान अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो अपने बच्चों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। उनके बेटे तैमूर अली खान ने तो अपनी क्यूटनेस के कारण सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। मगर करीना बड़े बेटे की तरह अपने छोटे बेटे को सोशल लाइमलाइट से हमेशा बचाती हुई नजर आती हैं। इसी बीच करीना कपूर खान ने अपने छोटे बेटे जेह की अपने साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। जोकि देखते-ही-देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई।

तैमूर-जेह की वायरल तस्वीर

इसके साथ ही करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम फैनक्लब पर दो तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। उस तस्वीर में करीना अपने बेटों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि इसकी पहली तस्वीर में तैमूर के होने का दावा किया जा रहा है। इस तस्वीर में तैमूर करीना की गोद में बैठे किताब की तरफ ध्यान से देख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके छोटे बेटे जेह होने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल करीना ने बीते दिन छोटे बेटे जेह के साथ अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका क्यूट और चार्मिंग अंदाज नजर आ रहा है। वहीं जेह की तस्वीर सामने आते ही फैंस लगातार करीना की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। सभी फैंस जेह को बेहद क्यूट और एडोरेबल बता रहे हैं।


करीना की बुक- प्रेग्नेंसी बाइबिल

मालूम हो कि करीना कपूर खान ने इससे पहले छोटे बेटे जेह के साथ दो तस्वीरें शेयर की थीं। मगर उन तस्वीरों में जेह का चेहरा नजर नहीं आ रहा था। इसके अलावा करीना के छोटे बेटे के नाम का खुलासा भी हाल ही में हुआ है। बता दें कि जेह के घर का नाम लिटिल किड है। खबरों की मानें तो करीना संग वायरल हो रही उनके बच्चों की तस्वीर उनकी प्रेग्नेंसी बुक का हिस्सा होंगी। इस बुक की खास बात ये होगी कि इसमें करीना की उनके बेटों संग कई अनसीन तस्वीरें देखने को मिलेंगी। बता दें कि इस किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबिल है।


शेयर किए प्रग्नेंसी के अनुभव

जानकारी हो कि इस किताब को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। करीना पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए थे। दरअसल, किताब के टाइलट बाइबिल पर बड़ा बवाल हुआ था। इस पर ईसाई समाज ने नाराजगी जताई है। यही नही बल्कि बात काफी बिगड़ गई और करीना के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी गई। इस किताब में करीना प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस किए गए अपने फिजिकल और इमोशनल अनुभव को शेयर करेंगी। वहीं करीना ने अपनी इस बुक को लॉन्च करते वक्त अपना तीसना बच्चा बताया था। फिलहाल करीना की ये बुक खूब सुर्खियां बटोर रही है।

वजन घटाने में जुटी करीना

बता दें कि तैमूर के बाद जिस तरह करीना ने अपना वजन कम किया था, ठीक उसी तरह वो अपने छोटे बेटे जेह के बाद भी कर रही हैं। जी हां एक्ट्रेस ने फिर से रूटीन वर्कआउट शुरू कर दिया है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड