सैफ-शाहिद नहीं बल्कि ये स्टार था करीना की पहली पसंद, खुलासा कर बताई अपनी लव स्टोरी!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी सबकी चहेती जोड़ियों में से एक है। लेकिन इस बात से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे कि सैफ से पहले करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ और शाहिद से पहले करीना किसी और को डेट कर चुकी हैं। तो आइए जानिए उस शख्स के बारे में खास जिसे करीना सबसे पहले कर चुकी हैं डेट।

विक्की निहलानी था करीना का पहला प्यार

इस बात से आपमें से ज्यादातर लोग अनजान होंगे कि सैफ अली खान और शाहिद कपूर से पहले करीना कपूर खान मशहूर फिल्ममेकर पहलाज निहलानी के बेटे विक्की निहलानी को डेट कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर खान ने एक खास इंटरव्यू के दौरान किया था। करीना ने बताया कि वो 13 साल की उम्र में विक्की निहलानी पर अपना दिल हार बैठी थीं।

करीना ने तो यहां तक कह दिया था कि विक्की और मैं सोलमेट हैं। वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। वही मेरा पहला प्यार है। उन्होंने अपनी जिंदगी के आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा था कि ‘अभी भविष्य के लिए कोई तैयारी नहीं है। यह जल्दबाजी होगी। हम अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन हां फिलहाल हम साथ हैं। पर उस वक्त दोनों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

फिर किया करियर पर फोकस

करीना कपूर खान और विक्की निहलानी ज्यादा समय तक एक-साथ नहीं रह सके। उस वक्त करीना का कहना था कि वो अपने काम पर ही फोकस करना चाहती हैं। यही उनका प्यार है। बता दें कि करीना अपने करियर को लेकर बेहद सीरियस थीं। आज वो अपने फिल्मी करियर के जिस सफल मुकाम पर खड़ी हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आज करीना का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है।

विक्की की इटैलियन गर्ल संग शादी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की निहलानी बतौर अभिनेता फिल्म ‘आज के शहंशाह’ में काम करते हुए नजर आए थे। जब उनका करीना कपूर खान के साथ ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने इटैलियन लड़की Justine Rumeau संग शादी रचा ली। पर अफसोस विक्की उस शादी के बाद भी अकेले रह गए। दरअसल, 43 साल की उम्र में विक्की की पत्नी का बीमारी से निधन हो गया था।

करीना और सैफ की शादी

दूसरी ओर करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर 16 अक्टूबर साल 2012 में सैफ अली खान संग शादी के बंधन में बंधी। इसके बाद साल 2016 में उऩ्होंने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया। सैफ-करीना के दूसरे बेटे जेह का जन्म फरवरी 2021 में हुआ। मालूम हो कि करीना कपूर खान अपने बेटे जेह की सोशल मीडिया लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं। इसी कारण करीना अपने बेटे जेह की तस्वीरें शेयर नहीं करती। इसके अलावा करीना का बड़ा बेटा तैमूर अक्सर अपनी क्यूटनेस के कारण हर तरफ छाया रहता है। उसकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड