गाड़ियों के शौकीन करण जौहर ने करोड़ों की कीमत में खरीदी कार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर

बॉलीवुड जगत के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। असल में करण जौहर बिग बॉस 15 ओटीटी को होस्ट करने को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते हर तरफ छाए रहते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियों की लाइन लगी है। इस बीच करण जौहर ने एक और नई कार खरीदी है। उस कार की करोड़ों की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

कंपनी ने शेयर की जानकारी

दरअसल, करण जौहर ने हाल ही में एक Audi A8L कार खरीदी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। उन्होंने करण की नई कार के साथ तस्वीर शेयर की है, जोकि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। करण ने इस कार का फ्लोरेट सिल्वर कलर चुना है। बता दें कि A8L को एक ही वेरिएंट में सेल किया जाता है, जोकि 55 TFS कहलाता है।

इसके अलावा इसकी कीमत बिना किसी कस्टमाइजेशन के 1.57 करोड़ एक्स-शोरूम है, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है, कि करण जौहर ने कार का कौन-सा अल्टरनेटिव सिलेक्ट किया है। ऑडी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं करण जौहर अपनी नई कार ऑडी A8L के साथ खड़े हैं।

ऑडी A8L की कीमत

करण जौहर द्वारा खरीदी गई इस कार की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है। इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब एवॉल्युशन की मुलाकात परफॉर्मेंस से हो जाए। ऑडी एक्सपीरियंस से रू-ब-रू होने के लिए करण जौहर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। तस्वीर में करण जौहर के साथ ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों भी नजर आ रहे हैं। करण जौहर को उनकी ऑडी A8L कार के साथ फैंस ने शुभकामनायों के जरिए कमेंट्स की झड़ियां लगा दी हैं।

इस कार में टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसकी इंजन क्षमता 3.0-लीटर की है। बताते चलें कि ईंधन की बचत को बढ़ावा देने के लिए इंजन को डायरेक्ट इंजेक्शन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी दी गई है। जाहिर सी बात है इतनी महंगी गाड़ी के फायदे भी हजार हैं।

कार के शानदार फीचर्स

ऑडी A8L कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सीट वेंटिलेशन, मसाज फंक्शन, मेमोरी के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और हीटेड फंक्शन भी मौजूद हैं। वहीं रियर में बैठने वालों के लिए, ऑडी सेंटर कंसोल के साथ दो अलग-अलग सीटों की पेशकश करती है। जिसमें आप आराम के लिए एक रियर फ्रिज, रियर टेबल और फुटरेस्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

बिग बॉस OTT को करेंगे होस्ट

इस बात से आप सभी वाकिफ होंगे कि ओटीटी पर रिलीज होने वाले बिग बॉस को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे। इस शो को होस्ट करने को लेकर करण जौहर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक खास बातचीत के दौरान खुलासा कर कहा था कि, ‘मैं और मेरी मां दोनों बिग बॉस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हम इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते। फिलहाल वो इस शो को होस्ट करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड