जानें आखिर कब्रिस्तान क्यों जाते थें कादर खान, छिपी है बेहद ही खास वजह

फिल्म जगत में कुछ अभिनेता ऐसे भी रहे हैं जिन्होने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है, वहीं इनके पर्दे पर आते ही लोगों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती थी। उसमें से एक थें कादर खान जो भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें याद रखते हैं। कादर खान की कलाकारी के लोग ऐसे दिवाने हैं कि आज ये मानने को तैयार ही नहीं है कि वो अब नहीं रहे।

आपको बताते चलें कि अपने शुरुआती समय में उन्होंने कई सारी फिल्मों में निगेटिव रोल किए लेकिन कुछ ही समय बाद इन्होने कॉमेडी की दुनिया में हाथ आजमाया। आपको बताते चलें कादर खान को इसके बाद से लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को अफ्गानिस्तान के काबुल में हुआ था। उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बचपन से जुड़ा एक किस्सा जिसे उन्होंने फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में फिल्माया भी।

हालांकि कादर खान से जुड़े कई सारे रहस्य छिपे हुए हैं लेकिन इनमें से कुछ रहस्य ऐसे हैं जिसके बारे में कभी किसी ने सुना तक नहीं होगा। दरअसल बताया जाता है कि कादर खान बचपन में रात के समय कब्र‍िस्तान जाया करते थे। खबरों के अनुसार कादर खान मुंबई में अपने घर के पास वाले कब्रिस्तान में रियाज कर रहे थे। बता दें कि इस दौरान एक रोज कादर खान का रियाज जारी था कि तभी टॉर्च की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ी। टॉर्च जलाने वाले इंसान ने कादर खान से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो ?

कादर खान ने सीधा जवाब दिया, रियाज कर रहा हूं, मैं दिन में जो भी अच्छा पढ़ता हूं, रात में यहां आकर उसका रियाज करता हूं। कादर खान से सवाल करने वाले शख्स थे अशरफ खान। अशरफ खान, कादर खान से प्रभावित हुए और उनसे पूछा, नाटक में काम क्यों नहीं करते हैं। काम करोगे और इस तरह कादर खान के नाटक में काम करने का सफर शुरू हुआ।

कादर खान ने सीधा जवाब दिया, “रियाज कर रहा हूं। मैं दिन में जो भी अच्छा पढ़ता हूं, रात में यहां आकर उसका रियाज करता हूं। इसके बाद जब कादर खान से सवाल करने वाले शख्स थे अशरफ खान। अशरफ खान, कादर खान से प्रभावित हुए और उनसे पूछा “नाटक में काम क्यों नहीं करते हैं। काम करोगे? और इस तरह कादर खान के नाटक में काम करने का सफर शुरू हुआ।

कादर खान ने जब 1977 में मुकद्दर का सिकंदर लिखी तो इसमें एक अहम सीन है। जब बच्चा कब्र‍िस्तान में जाकर रोता है। वहां एक फकीर से उसकी मुलाकात होती है। इस सीन को कादर खान ने अपनी असल जिंदगी से ही लिया था। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया। वहीं आपको बताते चलें कि कादर खान की इस कहानी को काफी कम लोग ही जानते हैं। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी यादें अभी भी ताजा है। हो भी क्यों न भला ये एक बेहतरीन अभिनेता रह चुके हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड