जन्माष्टमी का व्रत रखने से पहले इन 5 बातों का रखे खास ध्यान और पाएं कृष्ण जी की असीम कृपा

इसमें कोई शक नहीं कि हिन्दू धर्म में जन्माष्टमी के त्यौहार का काफी महत्व होता है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हिन्दू धर्म में यह त्यौहार न केवल पवित्र माना जाता है, बल्कि इसे काफी धूमधाम से भी मनाया जाता है. गौरतलब है कि यह त्यौहार पूरी तरह से भगवान् कृष्ण को समर्पित होता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो यह त्यौहार कृष्ण जी का त्यौहार होता है. यही वजह है कि इस दिन कृष्ण जी की पूजा अर्चना की जाती है. यहाँ तक कि कृष्ण जी के मंदिर को बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया जाता है और कृष्ण जी के गीत भी गाये जाते है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा कृष्ण जी और राधा जी की कई झांकियां भी निकाली जाती है. बरहलाल यह त्यौहार इतना पवित्र और खूबसूरत होता है कि हर व्यक्ति को इस त्यौहार का इंतजार जरूर रहता है.

गौरतलब है कि इस दिन भगवान् कृष्ण को खुश करने के लिए लोग कई तरह के कार्य करते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस साल तीन सितम्बर को जन्माष्टमी का त्यौहार देश भर में मनाया जाएगा. हालांकि कुछ लोग इस त्यौहार को दो सितम्बर को भी मनाएंगे, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इस त्यौहार को सोमवार के दिन ही मनाएंगे. बता दे कि इस दिन कृष्ण जी को खुश करने के लिए खास तौर पर व्रत भी रखा जाता है. बरहलाल अगर आप भी जन्माष्टमी का व्रत रखते है, तो यह व्रत रखने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखे. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि जन्माष्टमी का व्रत रखने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए अब आपको इन बातों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. गौरतलब है कि व्रत रखने से एक दिन पहले पौष्टिक आहार का सेवन जरूर करे, ताकि अगले दिन जब आप व्रत रखे, तब आपको कमजोरी महसूस न हो और आपको अपना व्रत बीच में तोड़ने की जरूरत न पड़े. बता दे कि अगर आप व्रत रखने से एक दिन पहले पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे तो अगले दिन सही तरीके से व्रत रख पाएंगे.

२. इसके इलावा जितना ज्यादा हो सके, उतना पानी का सेवन करे, ताकि आपको या आपके शरीर को पानी की कमी महसूस न हो.

३. गौरतलब है कि व्रत के दौरान आप अनाज का न सही, लेकिन ताजा फलो का सेवन जरूर कर सकते है. जी हां वैसे भी फल खाने से शरीर को काफी ताकत मिलती है. गौरतलब है कि फलो का सेवन करने से आपका शरीर भी मजबूत बना रहेगा.

४. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि व्रत तोड़ने से पहले सूखे धनिये से बना प्रसाद जरूर खा ले और उसके बाद ही अपना व्रत तोड़े.

५. इसके साथ ही व्रत रखने से पहले फ़ास्ट फ़ूड बिलकुल भी न खाएं और न ही बाहर का खाना खाएं. जी हां व्रत रखने से पहले फ़ास्ट फ़ूड खाने से जरूर बचे.

बरहलाल हमें यकीन है कि अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका व्रत सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा और इससे कृष्ण जी की आप पर असीम कृपा भी बनी रहेगी.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड