धनतेरस के दिन झाड़ू को रखे यहाँ, आपके घर पर होगी महालक्ष्मी की असीम कृपा

हिन्दू धर्म के अनुसार दीवाली एक ऐसा त्यौहार है, जो देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. गौरतलब है कि दीवाली का त्यौहार आने से पहले लोग अपने घर को बड़ी खूबसूरती से सजाते है. ताकि उनकी दीवाली ज्यादा आकर्षक बन सके. अब जाहिर सी बात है कि घर को खूबसूरत बनाने के लिए और सजाने के लिए लोगो को कई तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है. इसके इलावा अगर दीवाली की सजावट वास्तु शास्त्र के अनुसार की जाएँ तो आपकी दीवाली अधिक सुखमय हो सकती है. जी हां इससे घर की खुशियों में चार चाँद लग जाते है. बरहलाल अगर आप दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी को खुश करना चाहते है तो आपको अपने घर को वास्तु शास्त्र के अनुसार ही सजाना चाहिए. जी हां माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए आपको अपने घर में शुभ लाभ और माता के पद चिन्ह आदि चीजों का आगमन करना चाहिए.

बता दे कि दीवाली के दिन इन चीजों से घर को सजाना बेहद शुभ माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन चीजों से माँ लक्ष्मी इतनी ज्यादा खुश हो जाती है कि वो आप पर अपनी कृपा जरूर बरसाती है. इसके साथ ही दीवाली से पहले आपको अपना घर भी साफ सुथरा रखना चाहिए. अब ये तो सब जानते है कि घर की सफाई झाड़ू से की जाती है. इसके इलावा बहुत कम लोग जानते है कि झाड़ू का संबंध पैसो से होता है. यही वजह है कि शास्त्रों में झाड़ू को पैर न लगाने की सलाह दी जाती है. वो इसलिए क्यूकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी भी आपसे नाराज हो सकती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों एम् कहे तो दीवाली के दिन झाड़ू का भी काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है.

हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको झाड़ू को हमेशा दरवाजे के पीछे छिपा कर ही रखना चाहिए. वो कहते है न कि इंसान पैसो को हमेशा लोगो से छिपा कर रखता है. ऐसे में अगर आप झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपा कर रखेंगे तो इससे आपके घर में खूब बरकत होगी. बरहलाल अगर आप झाड़ू को घर में सही तरीके से रखते है, तो इससे आपके घर में खूब बढ़ोतरी होती है. इसके इलावा आपको बता दे कि झाड़ू की पूजा धनतेरस के दिन करनी चाहिए. हालांकि कुछ लोग झाड़ू की पूजा करना उचित नहीं मानते, क्यूकि इसका इस्तेमाल गंदगी साफ करने के लिए किया जाता है.

मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धनतेरस के दिन झाड़ू की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. गौरतलब है कि आपको धनतेरस के दिन नयी झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए. इसके साथ ही जिन चीजों से आपके घर पर बुरा प्रभाव पड़ता हो, उन्हें फ़ौरन अपने घर से हटा देना चाहिए. बरहलाल अगर आप चाहते है कि आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहे तो आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार ही काम करना चाहिए. यहाँ तक कि जब आप पूजा कर रहे हो, तब आपके मन में पूरी आस्था होनी चाहिए.

हमें यकीन है कि अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो दीवाली की रात आपके घर में माँ लक्ष्मी का आगमन जरूर होगा.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड