कार्तिक महीने में तुलसी के 11 पत्तो से करे केवल यह उपाय, फिर देखे कैसे खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

यूँ तो साल के बारह महीने बहुत ही खास होते है. वो इसलिए क्यूकि हर महीने कोई न कोई उत्स्व तो आ ही जाता है. मगर हिन्दू पंचांग के अनुसार सभी बारह महीनो में कार्तिक का महीना सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भी कार्तिक के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. गौरतलब है कि कार्तिक का यह महीना शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है. वही अगर हम कार्तिक महीने की बात करे तो इस महीने दीप दान करने और गंगा स्नान करने का खास महत्व होता है. बता दे कि ऐसा करने से आपके सभी पाप नष्ट हो जाते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इससे आपके कुछ पाप तो धुल ही सकते है. इसके साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति की मनोकामना भी पूरी होती है.

गौरतलब है कि कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा करने से काफी लाभ मिलता है. वैसे भी हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर लाख कोशिशे करने के बाद भी आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल पा रही, तो आपको कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए. इसके इलावा आप कार्तिक के महीने में तुलसी के पत्तो से कुछ उपाय भी कर सकते है. जी हां ऐसे उपाय जिससे आपकी सभी मुश्किलें खत्म हो जाएँगी. तो चलिए अब आपको बताते है कि आप कार्तिक के महीने में तुलसी के पत्तो से कौन से चमत्कारी उपाय कर सकते है.

कार्तिक महीने के उपाय..

1. गौरतलब है कि अगर आप नौकरी और व्यापार में तरक्की हासिल करना चाहते है तो आप यह उपाय कर सकते है. इस उपाय के अनुसार गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे पर पीले रंग का कपड़ा बाँध दे. इससे आपको खूब लाभ होगा. जी हां इससे न केवल व्यापार में वृद्धि होती है, बल्कि नौकरी में तरक्की भी मिलती है.

२. गौरतलब है कि कार्तिक के महीने में घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इसके साथ ही श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा भी घर में जरूर रखे. इसके बाद तस्वीर पर तुलसी के करीब ग्यारह पत्तो को बाँध दे. बता दे कि इस उपाय से आपके घर में धन की कमी नहीं होगी.

३. इसके इलावा धन प्राप्ति के लिए सुबह उठ कर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लीजिये. इसके बाद इसे उस बर्तन में डाल दे, जिसमे आप आटा रखते है. गौरतलब है कि इस आटे का इस्तेमाल करने से आपको अपने घर में कुछ ही दिनों में बदलाव दिखने लगेगा.

कार्तिक महीने का महत्व..

१. हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी का पूजन और इसका सेवन करना दोनों का ही खास महत्व होता है. हालांकि कार्तिक के महीने में इसकी पूजा करने से दोगुना लाभ मिलता है.

२. वही कार्तिक के महीने में जमीन पर सोना काफी अच्छा माना जाता है. इससे न केवल मन में अच्छे विचार आते है, बल्कि दूर विचार भी दूर भाग जाते है.

३. यहाँ तक कि कार्तिक के पूरे महीने गंगा नदी में स्नान करना काफी शुभ माना जाता है.

इसके साथ ही इस महीने उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर और राई आदि चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड