इस तारीख से पहले करा लिया है जियो का रिचार्ज, तो अभी नहीं देने होंगे दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे

बीते दिनों आपने खबरें सुनी होगी कि अब जियो सिम से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग करने में पैसे लगेंगे। इस खबर के बाद से ही मानो जियो यूजर्स को जैसे झटका लग गया। इस खबर से हलचल इसलिए भी मची है क्योंकि यह पहली बार है जब यूजर्स को जियो फोन से रिचार्ज करने के अलावा कॉल करने के लिए भुगतान करना होगा। जी हां रिलायंस जियो के नए नियम के अनुसार खबरें है कि अब जियो यूजर्स को नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे। हर मिनट के 6 पैसे तय किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि 6 पैसे के बदले जियो यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा देगी।

लेकिन इसके साथ ही जियो के नए आदेश के अनुसार यह भी कहा गया कि जिन यूजर्स ने कल तक 9 अक्टूबर अपने फोन को रिचार्ज कराए हैं, वे अपनी मौजूदा प्लान की सुविधा इस रिचार्ज की वैधता खत्म होने तक उठा सकते हैं। यानि की अगर आपका प्लान पहले का है तो या फिर आप पहले रिचार्ज करा चुके हैं तो यह तब तक आपपर लागू नहीं होगा जब तक इसकी वैघता है, वहीं अगर आपने नया रिचार्ज कराया है या फिर 9 तारीख से कोई रिचार्ज कराया है तो आपपर ये नियम 9 से ही लागू हो जाएगा।

हालांकि इस नियम के जरिए जियो से जियो और जियो से लैंडलाइन कॉलिंग के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। जानकारी के लिए बताते चलें कि कंपनी ने चार वाउचर पेश किए हैं जिनसे जियो यूजर्स को रिचार्ज कराना होगा। बता दें कि ये वाउचर आपके मंथली प्लान के बावजूद कराने होंगे। इसके जरिए टेलीकॉम ऑपरेटर ने आईयूसी के रूप में अन्य प्लेयर्स के लिए किए गए सभी कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं जियो से जियो कॉल्स, इनकमिंग कॉल और लैंडलाइन कॉल्स सभी पहले की तरह फ्री बनी हुई हैं।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी समय से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज को लेकर बहस चल रही है। रिलायंस जियो चाहती है कि TRAI इंटरकनेक्ट चार्ज को जीरो कर दे लेकिन फिल्हाल ऐसा नहीं हुआ और इसलिए जियो ने ये बड़ा फैसला किया है।

हालांकि जियो ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक TRAI इस नियम के जरिए जीरो टर्मिनेशन चार्ज की व्यव्स्था नहीं करती है तो उस समय तक नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे देने होंगे और वर्तमान में ये तारीख 1 जनवरी 2020 तक की है। मतलब साफ है कि TRAI इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज को खत्म कर दे। अगर ऐसा होता है तो जियो फिर से यूजर्स के लिए फ्री कॉल की सुविधा शुरू कर सकती है।

वैसे आपको भी पता है कि टेलिकॉम बाजार में जियो के आने से बाकी के कंपनियों को कितना घाटा हुआ है। इतना ही नहीं जब से जियो ने फ्री इंटरनेट की सुविधा को लाकर लॉन्चिंग की हर किसी के हाथ में जियो सिम व जियो मोबाइल ही दिखने लगा। यह एक तरह से देखा जाए तो लोगों को अपना आदि बनाने का तरीका कंपनी ने अपनाया था लेकिन धीरे धीरे अब यह भी चार्ज लगाना शुरू कर चुका है। आने वाले समय में ये अपने प्लान में कितना व क्या बदलाव लाएगा ये कोई नहीं जानता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड