जन्माष्टमी की रात घर के इस स्‍थान पर रख दें झाड़ू, माता लक्ष्मी करेंगी मालामाल

जैसा की हम सभी जानते हैं की सावन का महिना समाप्त हो चुका हैं और भाद्रपद का महिना शुरू हो गया हैं| यह महिना बेहद ही खास होता हैं| इस महीने के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है| इस शुभ दिन को भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है| इसलिए इस त्यौहार को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के नाम से जाता है| इस साल यह त्यौहार 2 और 3 सितम्बर को मनाया जाएगा| गृहस्थों लोगों को पूर्वोक्त द्वादशाक्षर मंत्र से दूसरे दिन प्रात: हवन करके व्रत का पारण करना चाहिए|

जिन लोगो को संतान का सुख प्राप्त ना हो और उनका वंश वृद्धि ना हो रहा हो, पितृ दोष हो या फिर जन्मकुंडली में कई सारे दोष हो, इन सभी से छुटकारा आप जन्माष्टमी का व्रत रख कर पा सकते हैं| ऐसा शास्त्रों में कहा गया हैं कि इस व्रत को पूर्ण निष्ठा से करने वाले को एक सुयोग्य संस्कारी, दिव्य संतान की प्राप्ति होती है। इसलिए इस द्दीन कृष्ण के बाल रूप की पुजा की जाती हैं|

शास्त्रो के मुताबिक कुंडली के सारे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाते है और उनके पितरो को स्वयं नारायण अपने हाथो से जल दे के मुक्तिधाम को प्रदान करते है| जिस परिवार में गृह-क्लेश की वजह से अशांति का वातावरण उत्पन्न हो रहा हो ऐसे लोग जन्माष्टमी का व्रत रखे इसके साथ इस मंत्र ‘ऊॅ नमो नारायणाय ऊॅ नमों भगवते वासुदेवाय| ऊॅ श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत: क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥ या फिर ‘श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय| गोविन्द, गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय|| का जाप करे, इसको करने से आपके घर की सारी अशांति नष्ट हो जाएगी|

घर को एक मंदिर माना जाता है और इस मंदिर की साफ-सफाई रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है| घर को साफ रखने के लिए झाड़ू की आवश्यकता पड़ती हैं और मां लक्ष्मी का आगमन भी वहीं होता है जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जाता हो| दरअसल झाड़ू एक ऐसा यन्त्र है जिसका अच्छे ढंग से उपयोग करके घर की दरिद्रता मिटाई जा सकती हैं और घर में सुख-समृद्धि लायी जा सकती है।

ये रहे वो उपाय

(1) झाड़ू को कभी भी घर के मुख्यद्वार पर ना रखें| ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा आगमन होता हैं|

(2) कभी भी झाड़ो को भोजन कक्ष में ना रखे क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

(3) झाड़ू को दिन में छुपाकर रखने और रात में मुख्यद्वार के सामने रखने से कोई भी नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती है।

(4) हमेशा घर के लिए 3 झाड़ू एक साथ खरीदना चाहिए| ऐसी मान्यता है कि गुरूवार के दिन घर में पोंछा नहीं लगाना चाहिए|

(5) पोंछा लगाते समय हमेशा पोछे के पानी में थोड़ा नमक डाल लेना चाहिए इससे घर की सारी नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाती है।

(6) झाड़ू को कभी भी खड़ा करके ना रखे| ऐसा करना अशुभ होता है।

(7) कभी भी किसी व्यक्ति या जानवर को झाड़ू से नहीं मारनी चाहिए ऐसा|

(8) भूल कर भी झाड़ू पर पैर ना रखे| ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है।

(9) जब भी घर का मुखिया किसी खास काम के लिए निकले तो उसके जाने के तुरन्त बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बनता काम भी बिगड़ जाता है।

(10) सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड