बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में रेखा का नाम सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है. उम्र के इस पडाव पर भी वे बेहतरीन खुबसूरत नजर आती है. रेखा की जवानी की बात करे तो जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी उस समय लाखो लोगो को अपना दीवाना बना दिया था. रेखा के चाहने वाले आज भी करोड़ो में है. जो उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते है. रेखा का नाम सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता है. पुराने समय में इन दोनों की प्रेम कहानी सबको अच्छी लगती थी लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से दोनों शादी नही कर पाए और इस दौरान अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो गयी.
आज भले ही जया बच्चन अमिताभ बच्चन की पत्नी है लेकिन जब भी रेखा का नाम आता है तो अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप ही उनके नाम के साथ जुड़ जाता है. रेखा जब भी कोई इन्टरव्यू देती है उसमे अमिताभ बच्चन का जिक्र जरुर होता है. अपनी और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी का जिक्र करते हुए रेखा ने बताया कि शुरुआत में वे अमिताभ बच्चन से बहुत दूर भागती है. क्योंकि अमिताभ के सामने उनका खड़ा रहना आसान नही होता था. रेखा ने खुद एक इन्टरव्यू में बताया है कि जब वे अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म कर रही थी तो उनके सामने खड़ी नही हो पा रही थी.
अमिताभ बच्चन को देखते ही रेखा अपने सारे डायलोक भूल जाती थी. रेखा ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन को पसंद करने लगी थी और उन्होंने आज तक अमिताभ बच्चन की तरह इंसान नही देखा जिसमे इतनी सारी अच्छाई हो. खबरों की माने तो कहा जाता है कि जया बच्चन और रेखा एक ही बिल्डिंग में रहती थी और दोनों की काफी अच्छी दोस्ती थी. जया ने ही रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाया था. उस दौरान अमिताभ जया के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में काम करना शुरू किया तो इनके अफेयर की खबरे हर तरफ होने लगी. इस बात का पता जब जया को चला तो उन्होंने रेखा से बात करना बंद कर दिया था. यहाँ तक अमिताभ के साथ शादी करने पर भी जया ने रेखा को नही बुलाया था. इस बात से रेखा काफी रोई थी. इसके बाद रेखा के साथ जया और अमिताभ बच्चन की मुलाकात नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में हुई. रेखा शादी में लाल रंग की साडी पहनकर आई थी उन्होंने हाथो में चूडियाँ और माथे पर बिंदी लगाई हुई थी. एक चीज जिसपर किसी का ध्यान नही गया वो था रेखा की मांग में भरा सिन्दूर.
जया बच्चन ने जब रेखा की मांग में सिन्दूर देखा तो वे रोने लगी. जब रेखा से सिन्दूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग से आ रही है जिसमे उनकी मांग में सिन्दूर था और वह ऐसे ही रह गया. लेकिन ऐसा पहली बार नही हुआ था रेखा कई बार मांग में सिन्दूर भरकर देखी जा चुकी है . उनकी मांग में सिन्दूर किस के नाम का ये बात आजतक किसी को पता नही चल पाई है.