जन्माष्टमी की रात 12 बजे से पहले तुलसी के सामने जरुर बोल दे ये 2 नाम, दूर होंगे हर संकट ,सभी इच्छाएं होंगी पूर्ण

विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण का आज जन्मदिन है| हर साल की तरह इस बार भी पूरा देश श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मना रहा है | इस बार इस त्योहार को दो दिनों तक मनाया जा रहा है, कुछ हिस्सों में रविवार को इसे मनाया गया हालांकि अधिकतर हिस्सों में आज ही इसका जश्न मना रहे हैं.रविवार रात से ही मथुरा, वृंदावन, वाराणसी समेत देश के कई बड़े मंदिरों में रौनक लगनी शुरू हो गई|इस बार जन्माष्टमी का संयोग दो दिन का है|इसीलिए इस बार जन्माष्टमी का त्योहार दो तिथियों में यानी 2 सितंबर और 3 सितंबर दोनों ही दिन मनाया जा रहा है|

2 सितंबर रविवार को भादो की अष्टमी रात 8 बजकर 46 मिनट में शुरू हो गई थी| लेकिन उदयकालीन अष्टमी सोमवार 3 सितंबर 2018 यानी आज के दिन है| इसलिए जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है|जन्माष्टमी की रात 12 बजे जब कृष्ण का आगमन होगा|उस समय सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग होगा|भक्त जनों की हर मनोकामना पूरी होगी|आकाश से अमृत की वर्षा होगी. आज 3 सितंबर के दिन रोहिणी नक्षत्र भी है.

जिस दिन सृष्टि के पालनहार श्रीहरि ने धरती पर मानव अवतार लिया था, भला उस दिन से शुभ क्या हो सकता है? वह दिन अति महान है, वह स्थान जहां उन्होंने जन्म लिया वह महान है, उनके जन्म के समय आसपास का वातावरण भी खुद को भाग्यशाली समझता होगा। यह बातें मात्र कहने की नहीं हैं, ना केवल इसका सिर्फ भावनात्मक महत्व है। अपितु स्वयं ज्योतिषियों ने श्रीहरि के धरती पर आने के दिन को अत्यंत शुभ बताया है।

ज्योतिषियों की राय में कृष्ण जन्म यानी कि जन्माष्टमी का दिन बेहद शुभ होता है। जिस दिन विष्णु भगवान के आठवें अवतार ने जन्म लिया था, उस दिन बेहद लाभकारी नक्षत्र और योग बने थे। इन्हीं योगों में मनुष्य विभिन्न लाभ पा सकता है। तो चलिए हम आपको वो उपाय बता देते हैं, जिन्हें यदि आप कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करते है तो आप पर भगवान श्री कृष्ण की अपार कृपा बनती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आपको मिलता है |यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं आपको धनवान बनाने के लिए है।

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है और जन्माष्टमी के दिन यदि आप तुलसी से जुड़ा एक प्रभावशाली उपाय करते है तो इससे आपके जीवन में चल रही धन सम्बन्धी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी |इस उपाय को आपको जन्माष्टमी  की रात 12 बजे से पहले करना है |जैसा की हम सभी जानते है की मन्त्रों का जाप करने से इश्वर आपकी प्रार्थना बहुत जल्दी सुन लेते है इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा ही प्रभावशाली मन्त्र का जाप बताएँगे जिसे आपको जन्माष्टमी के रात करना है |

बता दे जन्माष्टमी के दिन आपको इस मंत्र को बोलने के लिए सबसे पहले जन्माष्टमी की सायं को तुलसी के पेड़ के सामने एक घी का द्वीप प्रज्ज्वलित करे और दोनों हाथ जोड़कर ‘ॐ वासुदेवाय नमः’ का जाप करे| इस मंत्र का जाप करने आपके घर में माँ लक्ष्मी का बसेरा रहेगा और आपके जीवन से धन की समस्या दूर हो जाएगी| यदि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास हैं तो वह भी दूर हो जाएगी|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड