2 सितंबर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा है अष्टमी और नक्षत्र रोहिणी का शुभ योग, इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन ,होगी हर मुराद पूरी

जन्माष्टमी का त्यौहार हम भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते है| यह त्यौहार भारत के साथ – साथ अन्य कई देशों में बड़े धूम – धाम से, भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन मनाया जाता है| भगवान श्रीकृष्ण का अष्टमी तिथि के दिन जन्म होना यह दर्शाता है कि वे आध्यात्मिक और सांसारिक दुनिया में पूर्ण रूप से परिपूर्ण थे |भगवान श्री कृष्ण का सबसे अद्भुत गुण यह है कि वे सभी संतों में सबसे श्रेष्ठ ओर पवित्र होने के बावजूद वे अत्यंत नटखट भी थे | हिन्दू धर्म में श्रीकृष्ण  का जन्म एक अवतार माना जाता है| जिसका उद्देश्य बुराई को ख़त्म करके समाज में संतुलन स्थापित करना था| इसीलिए यह त्यौहार आध्यत्मिक एवं लौकिक  दोनों ही रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं| हर वर्ष मनाया जाने वाला ये त्यौहार हमें श्रीकृष्ण के बाल रूप को फिर से पुनर्जीवित कर, एक नयी ऊर्जा, उमंग आर सकारात्मक सोंच के साथ जीवन जीने का  सन्देश देती है |

कृष्ण भक्तों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इसबार 2 और 3 सितंबर को मनाया जाएगा। इस बार 2 सितंबर का दिन जन्माष्टमी स्मार्त लोगों के लिए होगा यानी इस दिन ग्राहस्थ लोग रविवार को जन्माष्टमी का व्रत रख सकते हैं और रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाएंगे। साथ ही सोमवार यानी 3 सितंबर को जन्माष्टमी वैष्णव लोग मनाएंगे। गौर हो कि भगवान कृष्ण जी का जन्म रात में 12 बजे वृष लग्न में ही हुआ था। इस दिन तिथि अष्टमी और नक्षत्र रोहिणी के संयोग होने से यह (श्रीकृष्ण जयन्ती) योग बना है। लिहाजा इस बार की पूजा शुभातिशुभ योग और लाभ देनेवाली है।वही ज्योतिष के अनुसार ऐसी चार राशियाँ बताई गयी है जो इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बेहद ही भाग्यशाली रहने वाली है |तो आइये जानते है कौन सी है वो 4 राशियाँ

वृषभ राशि

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर इस राशि वालों को नौकरी प्रमोशन मिलने की भी संभावना है, जीवनसाथी से प्रेम पूर्वक बात करें। ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा|ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि के लोगों को अपने व्यवसाय में अच्छा लाभ और सफलता देखने को प्राप्त होगी

तुला राशि

भगवान श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि से आपको अपने जीवन में अपार सफलताएं मिलने के योग बन रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन की सभी कठिनाइयों को समाप्त करते हुए आपको सफलता के नए मार्ग दिखाएंगे। आप तेजी से प्रगति करेंगे आपको खास तौर पर प्यार के मामले में अपार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

मकर राशि

जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर आपको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है जिससे आपका शुभ समय शुरू हो गया है। अचानक से धन लाभ होगा विद्यार्थी और सब पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन समय है। अपने व्यवसाय में आश्चर्यजनक लाभ देखने को प्राप्त हो सकता है। समझदारी पूर्ण खर्च करेंगे जिससे आपकी वित्तीय स्थिति ठीक रहेगी।

मीन राशि

जन्माष्टमी पर आप बड़ी योजना बना सकते हैं और उस पर अभी से काम भी शुरू कर सकते हैं। पैसों के लिहाज से स्थिति ठीक रहेगी। किस्मत का साथ तो मिलेगा, लेकिन कम। कर्मचारी, अधिकारी आपके कामों से संतुष्ट होंगे। सभी का सहयोग मिल सकता है|कुछ बहुत अच्छे विचार आपके दिमाग में आ सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड