श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर में इस जगह पर बांध दे लाल धागा ,चारों दिशाओं से घर में होगी धनवर्षा

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी यानी भगवान कृष्ण के जन्म का दिन. जन्माष्टमी का त्यौहार हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है|इस वर्ष जन्माष्टमी 2018 में कृष्ण जन्‍माष्‍टमी 2 सितंबर को मनाई जाएगी |इस दिन भक्‍त पूरे दिन व्रत रखकर कृष्‍ण जन्‍म के उपरांत प्रसाद ग्रहण करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं की वो अपनी कृपा उनपर हमेशा बनाए रखें.


इस बार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 2 सितंबर को पड़ रही है और इस दिन कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनाई जाएगी. इस साल जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूरत पूरे 45 मिनट का है. इस साल जन्‍माष्‍टमी पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11.57 से 12.40 तक है. इस साल अष्‍टमी तिथि का आरंभ रविवार 2 सितंबर 2018 को रात 8.47 बजे से सोमवार 3 सितंबर शाम 7.19 तक होगा. इसका मतलब व्रत सोमवार 3 सितंबर को शाम 7.19 के बाद खोला जाएगा.

भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी के दिन इतना शुभ माना जाता है कि यदि कोई मन से उन्हें प्रसन्न कर ले तो उसके सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं आने वाली जन्माष्टमी  पर किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में। यदि आप इस जन्मष्टमी भगवान कृष्ण का आशीर्वाद और धन-दौलत चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको आज जो उपाय बताने वाले है उसे एक बार जरुर कर ले और इस उपाय के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस उपाय का असर अवश्य होता है और इसे करने वाला व्यक्ति श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से मालामाल हो जाता है

जन्माष्टमी के दिन घर में इस जगह बाँध दे लाल धागा

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हाथ पर लाल रंग का रक्षासूत्र बांधना बेहद शुभ माना जाता है और .अगर आप आर्थिक समस्याओं से लेकर स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा हानि के अलावा किसी और समस्या से जूझ रहे हैं तो फिर जन्माष्टमी वाले दिन लाल धागे का ये  टोटका आजमा कर आप अपनी तमाम परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

जैसा की हम सभी जानते है की घर में मनी प्लांट रखना बेहद ही शुभ माना जाता है |इस उपाय को करने के लिए आपको जन्माष्टमी वाले दिन प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर माता लक्ष्मी की पूजा करनी है और उनके सम्मुख दो घी के दीपक जलाने है |अब आप लाल धागा यानि की रक्षा सूत्र लेना है और भगवान श्रीकृष्ण और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उस लाल धागे पर कुमकुम लगाकर माता लक्ष्मी के चरणों में रख दे और उसके कुछ समय बाद आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का नाम लेकर उस धागे को ले जाकर घर में रखे मनी प्लांट के चारो तरफ बाँध दे और ध्यान रहे की धागा मनी प्लांट के गमले के चारो तरफ से आपको बंधना है |

दोस्तों इस उपाय को करने के बाद आपके घर में धन समृद्धि आने के सभी मार्ग  खुल जायेंगे और आपका घर धन वैभव से परिपूर्ण हो जायेगा |आपको बता दे ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है जिससे आपके ऊपर माता लक्ष्मी और भवन विष्णु की अपार कृपा दृष्टि बन जाती है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड