इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए किस दिन व्रत रखना है शुभ

श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की ख़ुशी में मनाया जाने वाला त्यौहार है|जन्माष्टमी का त्यौहार भारत देश में ही नही बल्कि पूरी दुनियाँ में बड़े ही उल्लास और आस्था के साथ मनाया जाता है जहाँ पर भारतीय निवास करते है. अत्यचारी कंस का वध करने के लिए श्री कृष्ण ने अपना अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि के दिन मथुरा में जन्म लिया था.इस दिन स्वयं भगवान धरती पर अवतरित हुए थे तो इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इसी वजह से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा का शहर भगवान कृष्ण की भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठता है.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान कान्हा की मोहक छवि को देखने के लिए मथुरा जाते हैं. श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर मथुरा कृष्णमय हो  जाता  है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को ही मोहरात्रि कहा जाता है. इस रात को सभी कृष्ण भक्त योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान, नाम अथवा मंत्र जपते है और मंत्र जपते हुए मोह-माया से दूर जाते है|जन्माष्टमी का जो व्रत है वह व्रतराज व्रत है| इस व्रत में काफ़ी शक्ति होती है|इस व्रत को करने से इसके सविधि पालन से आज आप अनेक व्रतों से प्राप्त होने वाली महान पुण्यराशि प्राप्त कर लेंगे|वही इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन को लेकर लोगो के मन में कई सारे संशय है |ऐसे में लोगों के मन में इस बात को लेकर सबसे ज्यादा संशय है की जन्माष्टमी 2 को मनाये या फिर 3 को |आज हम आपको इसी सम्बन्ध में कुछ विशेष जानकरी लेकर आये है जिसमे हम आपको बताएँगे की जन्माष्टमी किस दिन मानना शुभ रहेगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है |

परंपरा के अनुसार, जन्माष्टमी 2 सितंबर को है, जबकि वैष्णव परंपरा के अनुसार, 3 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।गृहस्थ जीवन वाले वैष्णव संप्रदाय से जन्माष्टमी का पर्व मनाते हैं और साधु संत स्मार्त संप्रदाय के द्वारा मनाते हैं। धर्मग्रंथो के अनुसार भगवान श्री कृष्णा का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि को और बुधवार को हुआ था इसलिए हर साल इसी तिथि पर और इसी नक्षत्र में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। पर हर बार ऐसा नहीं होता है कई बार हमको अष्टमी तिथि रात को नही मिल पाती और कई बार रोहिणी नक्षत्र नहीं हो पाता है।

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

इस बार जन्माष्टमी 2 सितंबर और 3 सितंबर को मनाई जाएंगी। लेकिन किस दिन व्रत रखना शुभ होगा यह भी बहुत बड़ी बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ माना जाता हैे। इस दिन व्रत करने से कई समस्याओं से निजात मिलती है तो कोई व्रत रखकर भगवान कृष्ण की आराधना करते हैं।

तो आपको बता दें​ कि 2 सितंबर को आधी रात तक अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसलिए 2सितंबर को व्रत लेना शास्त्र के समान माना जाएगा। 2 सितंबर को अष्टमी तिथि को रात आठ बजकर 45 ​मिनिट से आरंभ होकर 3 सितंबर को शाम 7 बजकर 20 मिनिट तक रहेगी। वहीं 2 सितंबर को अर्धरात्रि में अष्टमी के साथ रोहिणी नक्षत्र होने से जयंती के योग बन रहे है। पूजन का समय 2 सितंबर की रात्रि 11:58 से 12:43 तक होगा। तो 2 सितंबर को व्रत रखना होगा शुभ होगा।

जन्माष्टमी पर धन प्राप्ति के लिए करें ये विशेष उपाय

आपको बता दे जन्माष्टमी के दिन आप कुछ विशेष उपाय करके श्री बांके बिहारी को प्रसन्न कर सकते है और ऐसा करने से महालक्ष्मी का वास अवश्य होगा |बता दे भगवान श्रीकृष्ण को तुलसीदल बेहद प्रिय है इसीलिए कान्हा को भोग लगाते समय श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाये और उसमे तुलसी दल अवश्य अर्पित करें |इसके साथ ही कान्हा जी कोपीला रंग बहुत प्रिय है और जन्माष्टमी के दिन उन्हें  पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है और आपकी मनोकामना पूरी होगी|इन सबके साथ ही भगवान कृष्ण के मुकुट में मोर पंख लगाएं, इससे विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड