बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने हाल ही में बीते 20 फरवरी 2022 को अपनी लेडी लव कृशा शाह के साथ शादी रचाई थी और सोशल मीडिया पर इस कपल के प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की सभी तस्वीरें सामने आ चुकी है जो भी इन दिनों जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं|
आपको बता दें अनिल अंबानी की पत्नी और गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अब टीना अंबानी ने अपने बेटे जय अनमोल अंबानी और कृशा की शादी की तमाम झलकियां अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें अनमोल अंबानी और कृशा के प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की सभी अनदेखी तस्वीरें शामिल है| तो आइए डालते हैं जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह के वेडिंग एल्बम पर एक नजर
टीना अंबानी और अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी के शादी का सेलिब्रेशन 18 फरवरी 2022 से ही शुरू हो गया था और जहां 18 फरवरी को इस कपल की मेहंदी सेरिमनी संपन्न हुई थी वही 19 फरवरी को बेहद ही धूमधाम से हल्दी और चूड़ा सेरिमनी का जश्न मनाया गया था| इसके बाद बीते 20 फरवरी 2022 को जय अनमोल अंबानी ने कृशा शाह के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपना जीवन साथी बना लिया है और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं|
वही टीना अंबानी ने अपने बेटे जय अनमोल अंबानी की शादी के 5 दिनों बाद आपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे और बहू के साथ कई तस्वीरें साझा की है और यह तस्वीरें अनमोल अंबानी के प्रीवेडिंग फंक्शन सेरेमनी की लग रही है|
इन तस्वीरों में टीना अंबानी अपने बेटे को हल्दी लगाते हुए प्री वेडिंग फंक्शन जमकर एंजॉय कर रही है और वही एक फोटो में टीना अंबानी अपने पति अनिल अंबानी , बेटे अनमोल और बहू कृशा के साथ बेहद खुश नजर आ रही है|
टीना अंबानी ने बेहद ही खास अंदाज में अपनी बहू का स्वागत किया है और उन्होंने बहु के स्वागत में एक खास नोट भी शेयर किया है| टीना अंबानी ने लिखा है कि, हमारी बेटी का स्वागत, धन्य और अति प्रसन्नता के रूप में कृशा हमारे घर में प्रवेश करती है| जय अनमोल के लिए एक नया अध्याय, घर में एक नई ऊर्जा और हम सब के लिए एक नई शुरुआत |आभार|”
सोशल मीडिया पर टीना अंबानी के सभी पोस्ट इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं और वही इन तस्वीरों में टीना अंबानी के चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी साफ झलक रही है|
टीना अंबानी ने शादी के मांडव रस्म की एक बेहद खास तस्वीर भी साझा की है जिसमें पूरा अंबानी परिवार रस्म निभाता हुआ नजर आ रहा है और इस फोटो को शेयर करते हुए टीना अंबानी ने यह कैप्शन दिया है कि,” एक शुभ शुरुआत, मांडव मुहूर्त”|
टीना अंबानी ने अपने बेटे बहु के साथ कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें दूल्हा दुल्हन के साथ पूरा अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है|
टीना अंबानी ने अपने दिवंगत ससुर की तस्वीर के साथ अपने पति अनिल अंबानी की एक मोनोक्रोम तस्वीर भी साझा की है जिसमें दोनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं| इस फोटो को शेयर करते हुए टीना अंबानी ने ही लिखा है कि,” पापा का आशीर्वाद सदैव हमारा मार्गदर्शन करें”|
जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है और वही इस शादी में अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह ने अपनी शादी में अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा पहना था और सुर्ख लाल कलर के लहंगे में हैवी ज्वेलरी के साथ कृशा शाह अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी|
वही अनमोल अंबानी अपनी शादी के दौरान आइवरी कलर की शेरवानी पहने हुए बेहद हैंडसम दिख रहे थे|
सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की ढेरों तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं और वही फैंस भी इस कपल को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं|