टाइगर श्रॉफ और दिशा की रिलेशन पर पापा जैकी ने कह दी ये बड़ी बात, खुद कर दिए कई खुलासे!

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है और ना ही इसे स्वीकारा है। लेकिन ये रयूमर्ड कपल अक्सर इवेंट्स और पार्टियों में साथ ही दिखाई देते हैं। इसके साथ होलीडे मनाते हुए भी इनकी कई बार तस्वीरें सामने आई हैं। अब हाल ही में टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ ने दोनों के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने टाइगर श्रॉफ की रिलेशनशिप को लेकर कहा है।

 

टाइगर श्रॉफ की रिलेशन पर पिता जैकी का रिएक्शन

बॉलीवुड बबल से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की रिलेशनशिप के बारे में बात की। जैकी ने कहा कि टाइगर ने पहली बार 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू की थी। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी और वे वास्तव में बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपने भविष्य के लिए क्या फैसला किया है, लेकिन मुझे एक बात का यकीन है कि टाइगर अपने काम को लेकर बेहद फोकस्ड है।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि ” चाहे वह उसकी मां, पिता, बहन या प्रेमिका हो, टाइगर के लिए उसके काम से ज्यादा कोई मायने नहीं रखता है। टाइगर और उसके काम के बीच कोई नहीं आ सकता। वह अपने काम पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो कि अच्छा है।” जैकी ने साझा किया कि ‘उनके लिए यह उनका पहला काम है और कोई भी उससे ज्यादा उनके लिए मायने नहीं रखता’। जैकी इस बात से खुश हैं कि उनका बेटा अपने काम पर ध्यान दे रहा है जो उनके करियर के विकास के लिए अच्छा है।

 

बहन कृष्णा ने भी कही ये बात-

अपने भाई टाइगर की रिलेशन को लेकर कृष्णा ने भी खुलकर बात की। हालांकि दिशा का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि टाइगर अपने फैसले लेने के लिए आत्मनिर्भर हैं। अपने भाई से फैसलों ने उन्हें खुशी मिलती है। कृष्णा ने कहा, “मैं अपने भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं, लेकिन वो जानती है कि टाइगर अब एक एडल्ट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं। वह जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने भाई को कोई सलाह देना चाहती हूं। ” उन्होंने कहा कि टाइगर काफी इंटेलीजेंट हैं और वो जो भी फैसला लेगा अपनी जिदंगी में, उससे खुश रहेगा।

 

टाइगर की फैमिली के काफी क्लोज़ है दिशा

गौरतलब है कि टाइगर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी श्रॉफ फैमिली के काफी करीब है। पिछले ही दिनों दिशा, कृष्णा और टाइगर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई थी। दिशा ने खुद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। वहीं, टाइगर ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बर्थडे गर्ल के साथ डांस करते नजर आ रहे थे। साथ ही दिशा, टाइगर की मां के भी काफी करीब है। अक्सर ये दोनों एक दूसरे की पिक्चर्स पर कॉमेंट करती हैं। खैर, जैकी श्रॉफ के इस बयान के बाद उम्मीद है कि दिशा और टाइगर जल्द ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल करेंगे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड