हॉबी को बना लिया कमाई का जरिया तो ये साधारण सी महिला बन गयी सफल बिज़नसवुमन ,अब सालाना करती है 70 लाख का कारोबार

आज के इस डिजिटल युग में यदि आपके पास किसी काम को करने का हुनर है तो सोशल मीडिया के माध्यम से आपने इस काम को लोगों तक बहुत आसानी से पहुंचाया जा सकता है और कुछ ऐसा ही किया है कोलकाता की रहने वाली ईशानी ने जिन्होंने अपने अंदर के हुनर को पहचाना और सोशल मीडिया की मदद से अपने काम को लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया|

धीरे-धीरे इशानी को उनके काम में बेशुमार सफलता मिलने लगी और वर्तमान समय में इशानी एक सफल बिजनेस वूमेन बन चुकी है और वह सालाना लाखों का बिजनेस करती है| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको इशानी की इसी सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि आपके लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है तो आइए जानते हैं

दरअसल साल 2016 में कोलकाता की रहने वाली ईशानी को उनके एक दोस्त ने किसी खास मौके पर एक ड्रीमकैचर गिफ्ट स्वरूप दिया था| आर्ट और क्राफ्ट की बेहद शौकीन ईशानी को यह उपहार बेहद पसंद आया था और इस तरह के और क्राफ्ट खरीदने के लिए इशानी बाजार पहुंची हालांकि अफसोस इशानी को उस तरह का ड्रीम कैचर मार्केट में मिलना बेहद मुश्किल हो रहा था और जो मिल भी रहे थे उनकी कीमत बहुत ज्यादा थी| उसी वक्त इशानी के दिमाग में एक आशा की किरण जागी और उन्होंने अपने घर पर ही पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके अपने हुनर के दम पर इस तरह के आर्ट क्राफ्ट बनाने शुरू कर दिए|

धीरे-धीरे इशानी ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए ड्रीम कैचर बनाने शुरू किए और फिर जब लोगों को इशानी का यह ड्रीम कैचर बेहद पसंद आने लगा तब धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने काम को और भी लोगों तक शेयर कर दिया | अलग-अलग प्लेटफार्म पर ईशानी के काम को लोगों ने बेहद पसंद किया और उन्हें रोजाना ड्रीमकैचर के बड़े-बड़े आर्डर भी मिलने लगे थे|

वही इशानी के परिवार वालों को हमेशा यही लगता था कि आर्ट और क्राफ्ट किसी भी इंसान की केवल हॉबी हो सकती है परंतु यह कोई काम नहीं है परंतु इशानी ने अपने इस हॉबी को ही अपना काम बनाया और अपने इस काम के बदौलत आज इशानी लाखों रुपए कमा रहे हैं| इशानी ने साल 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी एक अलग पहचान दी और अपने परिवार वालों को भी इस बात का विश्वास दिलाया कि वह अब इसी सेक्टर में आगे बढ़ने वाली है और बिजनेस करेंगी|

आज इशानी का बिजनेस बहुत बड़ा बन चुका है और इन्होंने अपने बिजनेस का नाम ‘द बोहीमीअन स्टोर’ रखा है. इशानी ने जब अपने इस काम की शुरुआत की थी तब उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से कई पॉपुलर इ कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन काम करने का ऑफर मिला था | वही धीरे-धीरे ईशानी के काम को लोग पसंद करने लगे और उन्हें देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे थे| इशानी ने अपने दिमाग और हुनर के दम पर ना केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि उन्होंने इस काम को 10 और महिलाओं को भी सिखाया और उन्हें भी रोजगार प्रदान किया|

ईशानी के मुताबिक उन्हें अब रोजाना तकरीबन 100 से भी ज्यादा ड्रीमकैचर के आर्डर मिल जाते हैं और वो ड्रीमकैचर के अलावा होम डेकोर के सामान भी बनाती है| बात करें ईशानी के मंथली टर्नओवर की तो इशानी हर महीने 7 से 8 लाख रुपये की है और इशानी आज इस बिज़नस के अलावा इवेंट प्लानर, होटल और कैफे बिजनेस से जुड़े काम से भी काफी काफी अच्छी इनकम कर लेती है| ईशानी के मुताबिक वह जल्द ही पूरे देश भर में अपने कई सारे हैंडमेड होम डेकोर स्कूल बनाना चाहती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ
जुड़ना चाहती है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड