इसाबेल कैफ ने शेयर की कटरीना के हल्दी सेरेमनी की कुछ खास अनदेखी तस्वीरे , कैट की 6 स्टाइलिश बहनों ने दिए सिस्टर गोल्स

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेज किले में बेहद ही धूमधाम से रॉयल वेडिंग की थी और इनकी शादी में इस कपल के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे| कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी शादी में प्राइवेसी का काफी ज्यादा ध्यान रखा था और वही शादी के बाद कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहतरीन वेडिंग तस्वीरें शेयर की थी जोकि सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई है|

बता दे कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी भंवरी शाही अंदाज में संपन्न हुई थी और इनकी शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे| वही शादी के अगले दिन ही यानी कि 10 दिसंबर को यह कपल अपने हनीमून के लिए रवाना हो गया था | हनीमून से वापस आने के बाद जहां विकी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं तो वही कैटरीना कैफ भी जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेगी|

काफी समय से कैटरीना कैफ और विकी कौशल की वेडिंग रिसेप्शन की चर्चाएं भी चल रही थी परंतु अभी तक इस कपल ने वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन नहीं किया है बता दे कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इन तस्वीरों के साथ ही इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को भी ऑफिशियल किया था|कैटरीना कैफ की शादी के दौरान उनकी बहनों ने भी इस शादी को जमकर एंजॉय किया है और वही अब कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है|

कैटरीना कैफ के सिबलिंग्स की बात करें तो कैटरीना कैफ की कुल 6 बहने हैं और एक भाई है और इस तरह से कैटरीना कैफ कुल 8 भाई बहन है| कैटरीना कैफ की तीन बहने स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा उनसे बड़ी है और वही तीन बहने मेलिसा, सोनिया और इजाबेल कैटरीना कैफ से छोटी है और उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम माइकल है |

कैटरीना कैफ की छोटी बहन इजाबेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय पाई जाती है और वही हाल ही में इजाबेल ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की है जो की कैटरीना कैफ के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें है| बता दे इसाबेल कैफ ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर दो फोटो शेयर की है जिसमें से पहली तस्वीर में इजाबेल येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और वही दूसरी तस्वीर में कैटरीना कैफ की 6 बहने येलो ड्रेस में एक साथ बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है| कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा है कि,” यादें”|

गौरतलब है कि इससे पहले कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने विकी कौशल का अपने परिवार में स्वागत करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था और इस पोस्ट के साथ इजाबेल ने यह कैप्शन लिखा था कि,” कल मुझे एक भाई मिला और हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है |हम खुश किस्मत है जो आप हमें मिले ढेर सारा प्यार और बहुत सारी खुशियां मिले|

बता दे कैटरीना कैफ से शादी करने के बाद विकी कौशल अब उनकी 6 बहनों के जीजा बन चुके हैं और वही विकी कौशल भी कैटरीना कैफ की सभी बहनों के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं और वही सोशल मीडिया पर इन दिनों इजाबेल की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और इन तस्वीरों में इजाबेल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है और साथ ही कैटरीना कैफ की 6 बहने भी मुस्कुराते हुए पोज देती हुई नजर आ रही है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड