पराग अग्रवाल हैं अब ट्विटर के नए CEO, जानिए इनसे जुड़े 5 मज़ेदार तथ्य

बता दे ट्विटर में बतोर टेक्नोलॉजी ऑफिसर काम करने वाले पराग अग्रवाल जल्द ही मुख्य अधिकारी के रूप में जैक डोर्सी की जगह लेने वाले हैं. पराग अग्रवाल 2018 में ट्विटर के सीटीओ सीट के लिए नियुक्त हुए थे. लेकिन अब बुआ है ट्विटर के नए सीईओ के रूप में कार्यकर्ता होंगे. इसी दौरान पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी के समर्थ और दोस्ती के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया और कहा, “मैंने डोर्सी के नेतृत्व में जो भी सीखा अब मैं उस पर चलने के लिए तैयार हू मेरी लाइफ में मुझे जो यह अविश्वसनीय अवसर दिया है मैं इस पर अमल करने के लिए तैयार हूं. टि्वटर के सीईओ के रूप में मैं मेहनत से काम करूंगा और इस बात का भी ख्याल रखूंगा कि कैसे अपने यूजर्स के लिए टेक्नोलॉजी में सुधार किया जाए. अपने यूजर्स और शेयरधारकों के लिए हम आगे जबरदस्त मूल्य प्रदान करने वाले हैं. क्योंकि हम ट्विटर को स्वर जनिक बातचीत करने के लिए भविष्य में काफी अच्छा रूप देने वाले हैं.”

ट्विटर में सीईओ के पद पर नियुक्त होने के साथ ही पराग अग्रवाल का नाम उन भारतीयों की सूची में शामिल हो गया जिन्होंने तक दिग्गजों में सी लेबल सीटों पर अपनी जगह बनाई है. वही हो कई और ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सी लेवल सीटों पर जगह प्राप्त की है जिनमें से एक गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का नाम है और दूसरा सत्या नडेला जो कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं.

बता दे पराग अग्रवाल ने वालों ने 2011 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद ट्विटर कंपनी के सीटीओ के रूप में काम करना शुरू किया था. वही टाइम्स इंडिया की एक रिपोर्ट कहती है. पराग अग्रवाल भी जॉन डेरसी की तरह शांत विनम्र विनम्र और इंटरनेट में इंटरेस्ट रखने वाला समय सभाव रखते हैं. रिपोर्ट्स में उन्हें जॉन डोर्सी का अधिकारिक उत्तराधिकारी बताया गया है.

इसके इलावा टि्वटर में काम करने वाले टॉप इंजीनियर में पराग का भी एक नाम शामिल है. वह पहले कंपनी में टैग समूह का हिस्सा हुआ करते थे जो कि ट्विटर के सभी नए उत्पादों और तकनीकों की देखरेख किया करते थे. वहीं साल 2019 में जॉन डोर्सी द्वारा ब्लूस्की नामक एक नई विकेंद्रित सोशल मीडिया योजना की घोषणा की गई थी जिसकी देखभाल का कार्यभार पराग ने अपने कंधों पर ले लिया था. बता दे प्राप्त के जन्म की तिथि का किसी को सही से कुछ नहीं पता पर कहा ऐसा जाता है कि इनका जन्म 1984 में जुकरबर्ग के जन्मदिन के बाद हुआ था.

इस टि्वटर सीईओ का जन्म मुंबई में हुआ था वहीँ पराग की मां बटोरा शिक्षक स्कूल में काम करती थी. इस इंजीनियर ने अपनी स्कूली पढ़ाई एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल स्कूल से पूरी की. वहीं पराग के पिता परमाणु ऊर्जा के स्रोत में काम करते थे. यहां इनके पिता सीनियर पदों पर काम करते थे. इनकी शादी कैपिटल इंस्पेक्टर विनीत अग्रवाल से की गई थी. इस कपल का आज एक बेटा है जिसका नाम वंश है. जिसका एक टि्वटर हैंडल भी है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड