फ्लिपकार्ट से लेकर Ola तक के मालिकों की पत्नियाँ हुस्न के मामले में नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम, रहती है लाइमलाइट से कोसो दूर

कहा जाता है कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है और वही हमारे देश में बहुत से ऐसे बिजनेसमैन मौजूद है जिनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नियों का त्याग और समर्पण शामिल है और उन्हीं की वजह से आज यह बिजनेसमैन देश और दुनिया में बेशुमार नाम और शोहरत कमा रहे हैं| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको अपने देश के कुछ जाने-माने और सफल बिजनेसमैन की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप पहले से जानते होंगे तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से बिजनेसमैन की पत्नियों का नाम शामिल है

माइक्रोमैक्स कंपनी के को फाउंडर राहुल शर्मा हमारे देश के दिग्गज और सफल बिजनेसमैन में से एक है| वही राहुल शर्मा ने 23 जनवरी साल 2016 में बॉलीवुड की बेहद मशहूर अभिनेत्री आसिन के साथ शादी रचाई थी|आसिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है और इन्होंने अपने करियर में गजनी जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है| फिलहाल शादी के बाद से आसिन फिल्मों से दूर है और वह अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ स्पेंड करती है|

टैक्सी सर्विस को फिंगरप्रिंट पर लाने वाला ऐप ओला (Ola) के को फाउंडर का नाम भाविश अग्रवाल है और इन्होंने राजलक्ष्मी अग्रवाल के साथ शादी रचाई है| वही भाविश अग्रवाल के सफलता के पीछे उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल का बहुत बड़ा हाथ है और लक्ष्मी अग्रवाल ने हर कदम पर अपने पति का साथ दिया है और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत बड़ा योगदान दिया है| लक्ष्मी अग्रवाल और भाविश अग्रवाल 14 साल से एक दूसरे के साथ है और यह दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है|

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के को फाउंडर का नाम कुणाल बहल है और इनकी पत्नी का याशना दीश है | याशना ने एमिटी यूनिवर्सिटी एंड इंफिनिटी बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और याशना भी अपने पति की तरह ही एक बिजनेसमैन रह चुकी है|याशना और कुनाल ने साल 2012 में शादी रचाई थी और इस कपल की एक 3 साल की प्यारी सी बेटी भी है|

बिजनेस वर्ल्ड की जानी-मानी कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम (housing.com) के को-फाउंडर व पूर्व-सीईओ और इंटेलिजेंट इंटरफेस के फाउंडर का नाम राहुल यादव है और इन्होंने करिश्मा कोखर के साथ शादी रचाई है| राहुल यादव की पत्नी करिश्मा ने इंजीनियरिंग किया हुआ है और वह पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर है| करिश्मा दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती है|

देश की सबसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के कोफाउंडर का नाम सचिन बंसल है और सचिन बंसल की पत्नी का नाम प्रिया बंसल है| प्रिया बंसल पेशे से एक डेंटिस्ट है और इन्होंने अपना बेंगलुरु में एक डेंटल क्लीनिक भी खोला हुआ है| सचिन बंसल और प्रिया दोनों की नेटवर्थ करीब 5400 करोड़ है और ये दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं हालांकि काम के चलते इन दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिल पाता है|

जोमैटो के को फाउंडर का नाम दीपिंदर गोयल है और इनकी पत्नी का नाम कंचन जोशी है| कंचन जोशी पेशे से एक प्रोफ़ेसर है और वह लाइमलाइट से कोसों दूर ही रहना पसंद करती है| इन दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई थी और आज इस कपल की एक प्यारी सी बेटी है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड