स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल इमली टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल बन चुका है और बेहद ही कम समय में ये शो दशकों का पसंदीदा सीरियल बन चुका है| सीरियल इमली की कहानी जितनी दिलचस्प है उतने ही दमदार है इस सीरियल के सभी कलाकार जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है और मौजूदा समय में इमली सीरियल में नजर आने वाले सभी कलाकार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं| आज हम बात करने वाले हैं सीरियल ‘इमली’ में इमली की माँ मीठी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली अभिनेत्री किरण खोजे की जिन्होंने अपनी जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुकी है |
इस सीरियल में किरण खोजे एक गांव की महिला का किरदार निभा रही हैं और अपने सादगी भरे अंदाज से किरण ने सभी का दिल जीत लिया है| सीरियल इमली में भले ही मीठी के किरदार में नजर आ रही अभिनेत्री किरण खोजें बहुत ही सिंपल नजर आती है परंतु असल जिंदगी में किरण खोजें बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस है और आज हम आपको एक्ट्रेस किरण के पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |
बता दे अभिनेत्री किरण खोजे दिल्ली की रहने वाली है| इन्होंने दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की है और वही अभिनय की दुनिया में कैरियर बनाने के बाद किरण अब मुंबई में रहती है हालांकि जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलता है तब वह दिल्ली आकर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड जरूर करती है|
आपको बता दें अभिनेत्री किरण टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी है और इन्होंने हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है|
गौरतलब है कि सीरियल इमली में लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की मां मीठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री किरण खोजे बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 में भी नजर आ चुकी है और रितिक रोशन की इस फिल्म में अभिनेत्री किरण ने बेहद ही खास रोल निभाया था|आपको बता दें किरण खोजे को एक्टिंग के अलावा बागवानी करने का और पेंटिंग का बेहद शौक है और जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है तब वो अपने इन्हीं पसंदीदा कामों में जुट जाती है और अपनी खुशी तलाश थी है|
किरण को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक रहा है और इन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय सीखा है| बता दे किरण को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी टीवी सीरियल इमली के जरिए मिली है और वही उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है|
सीरियल इमली में किरण का रोल ज्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन अपने छोटे से रोल से ही उन्होंने इस शो में जान डाल दी है और वही इमली के सभी स्टार कास्ट की भी किरण से अच्छी दोस्ती हो चुकी है| बता दे असल जिंदगी में किरण खोजे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है और वो अपनी फिटनेस का भी काफी ज्यादा ख्याल रखती हैं| बता दे किरण खोजे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह हमेशा ही अपने फिटनेस वीडियोस और वर्कआउट करते हुए तस्वीरें भी साझा करती रहती है|