शादी में पिता को आईएस तपस्या ने नहीं करने दिया अपना कन्यादान, बोली- बेटी हूँ आपकी या फिर…

इस दुनिया में सभी रिश्ते हमें जन्म से मिलते हैं लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी है जो हमारे घर वालों और हमारे द्वारा बनाया जाता है. वह है पति पत्नी का रिश्ता शादी एक पवित्र बंधन होता है. लेकिन शादी में एक रस्म निभाई जाती है जिसको कन्यादान कहते हैं. आज हम आपको कन्यादान से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसको सुनकर शायद आप भी भावुक हो जाएं. मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में 12 दिसंबर नरसिंहपुर निवासी तपस्या परिहार जोकि 2018 बैच की आईएएस है उन्होंने आईएफएस गर्वित गंगवार के साथ विवाह रचाया. इसी विवाह के दौरान तपस्या ने सबको हैरान कर देने वाला एक फैसला लिया. जब उनके पिता उनका कन्यादान करने पहुंचे तो उन्होंने यह कहते हुए अपने पिता को कन्या दान करने से मना कर दिया कि वह उनकी बेटी है कोई दान करने की वस्तु नहीं. उनकी यह बात सुनकर अब सब लोग काफी ज्यादा खुश है.

अवश्य द्वारा की गई यह बात सुनकर एक पल के लिए वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी हुई. लेकिन जब सभी लोगों को तपस्या ने समझाया तो सभी लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े. यह मामला कुछ इस प्रकार है जब शादी की सभी रस्में पूरे हो चुकी थी और तपस्या के पिता विश्वास परिहार उनका कन्यादान करने के लिए आगे आए तो कन्यादान करने के लिए तपस्या ने यह कहते हुए मना कर दिया कि पापा मैं आपके बेटी हूं कोई दान करने की वस्तु नहीं और हमेशा आपकी बेटी ही रहूंगी इसलिए आपको मेरा दान करने की कोई जरूरत नहीं है. आगे तपस्या का कहना था कि जब दो परिवार हमेशा के लिए एक रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो ऐसे में दान जैसी कोई बात ही नहीं आनी चाहिए. अपनी बेटी की है बात सुनकर पिता काफी ज्यादा भावुक हो गए और अपनी बेटी को सीने से लगा लिया. तपस्या द्वारा कही गई यह बातें सुनकर शादी में मौजूद हर मेहमान की आंखों में पानी आ गया. इतना ही नहीं तपस्या के होने वाले पति गर्वित गंगवार ने भी अपनी होने वाली पत्नी का साथ दिया और उनकी भावनाओं की कदर की.

आईएएस तपस्या ने अपने पिता को कन्यादान जैसी रसम को रोकने के पीछे की वजह समझा ही उन्होंने कहा कि कन्यादान एक ऐसी रस्म है. जो पुरुष प्रधानता को स्थापित करती है. इस रस्म के कारण बेटियों के अधिकार बेटियों से छीन लिए जाते हैं. आगे तपस्या का कहना था कि पति की उम्र बढ़ाने के लिए मंगलसूत्र मांग में सिंदूर सभी काम पत्नी को करने पड़ते हैं. यहां तक की पत्नी को ही अपना सरनेम भी चेंज करना पड़ता है. तपस्या का कहना था कि उन्हें यह सब चीजें बचपन से पसंद नहीं थी और यही कारण है कि उन्होंने अपना कन्यादान नहीं होने दिया. आईएएस तपस्या बड़वानी जिले के सेंधवा मैं बतौर एमडीएम कार्यकृत है. वहीं इनके पति गर्वित तमिल नाडु कैडर से मध्यप्रदेश आए हैं. दोनों एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध चुके हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड