आईएएस या आईपीएस अफसर बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानिए कैसे ट्रिकी सवालों का करना पड़ता है सामना

बच्चें हो या बड़े लेकिन जब बात परीक्षा की आती है, तो हर किसी की हवाईयां उड़ जाती हैं। लेकिन बात अगर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की करें तो यह सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने वाले प्रत्याशी को आईएएस या आईपीएस अफसर की पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है। मगर इस परीक्षा में पास हो पाना इतना भी आसान नहीं है। आईएएस या आईपीएस अफसर की पोस्ट हासिल करने के लिए प्रत्याशी को ना सिर्फ परीक्षा पास करनी होती है, बल्कि इंटरव्यू से भी अच्छी तरह से निकलना पड़ता है।

ऐसे होता है इंटरव्यू

जानकारी के लिए बता दें कि सिविल सर्विस सेवा की परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट कराई जाती है। जिसमें 2 लिखित और 1 इंटरव्यू होता है। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इसका पर्सनैलिटी टेस्ट बेहद मुश्किल होता है। कई बार तो प्रत्याशियों से ऐसी अनसुलझी पहेलियां पूछी जाती हैं कि वो पूरी तरह से उसमें उलझ जाते हैं। उन पहेलियों को समझ पाना हर इंसान के लिए आसान बात नहीं है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे और किस तरह के ट्रिकी सवालों से होकर आपको गुजरना पड़ता है। तो आइए जानिए कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको किस-किस तरह का पड़ाव में से होकर गुजरना पड़ता है। इसी के साथ हम आपको बताएंगे कुछ सवाल जिनसे आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का आईडिया लगा सकते हैं।

जानिए सवाल और जवाब

सवाल 1 : वह ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब 1 : सड़क की कोई परछाई नहीं दिखाई देती है।

सवाल 2 : वह कौन सा देश है जहाँ की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब 2 : आइसलैंड वो देश है जहां कि लड़की से शादी करने पर सरकारी जॉब मिलती है। शादी करने वाले को यहां तीन लाख रुपए हर महीने सैलरी के साथ वहां सिटिजनशिप भी मुफ्त में दी जाती है।

सवाल 3 : दुनिया के किस देश ने कागज का आविष्कार किया था?
जवाब 3 : कागज का आविष्कार चीन देश में हुआ है।

सवाल 4 : फ्रिज में रखा पानी ठंडा किस प्रकार होता है?
जवाब 4 : फ्रिज में अमोनिया गैस के कारण पानी ठंडा हो जाता है।

सवाल-5 : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड में चला जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका ऐसा क्यों?
जवाब 5 : ड्राइवर पैदल चल रहा था।

सवाल 6 : फ्रिज में रखा पानी ठंडा किस प्रकार होता है?
जवाब 6 : फ्रिज में अमोनिया गैस के कारण पानी ठंडा हो जाता है।

सवाल-7 : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड में चला जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका ऐसा क्यों?
जवाब-7 : क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

तो अगर आप भी कर रहे हैं आईएएस या आईपीएस की तैयारी तो ऐसे ट्रिकी सवालों को जरूर समझ लें।

 

ऐसे ही एग्जाम्स के ट्रिकी सवाल जानने और चटपटी गॉसिप्स के लिए गॉसिपहब के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड