फिल्म मिस्टर इंडिया को आखिर कौन नहीं जानता। 90 के दशक में इस फिल्म ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। इस फिल्म ने देश भर में अपने फैंस बना लिए थे। लोगों में फिल्म को लेकर अजब की दीवानगी देखीं थी। इस फिल्म को देखने वालों की खूब भीड़ हुआ करती थी। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान हर किसी के दिलो-दिमाग में सिर्फ यही फिल्म हुआ करती थी। आपको बता दें कि इस फिल्म को सलीम जावेद द्वारा लिखा गया था और शेखर कपूर द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया था। यह उस ज़माने की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई थी।
आपको बता दे कि 1987 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर श्रीदेवी अमरीश पुरी सतीश कौशिक आदि मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में बच्चों की किरदार भी अहम् थे क्योंकि फिल्म बच्चों के आसपास ही घूमती रहती है। इस फिल्म में एक 6 साल की बच्ची ने टीना का किरदार अदा किया था। डिंपल वाली लड़की ने हर किसी का मन मोह लिया था। क्या आप जानते हैं अब यह बच्ची कहा है ? इस फिल्म में प्यारी सी स्माइल से सभी का दिल जीतने वाली टीना का असली नाम हुजान खोदैजी है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह बच्ची सिर्फ 6 साल की हुआ करती थी।
आपको बता दें कि इस फिल्म के एक्शन में बम धमाका होता है और छोटी सी टीना की मौत हो जाती है। फिल्म के अंदर के इस सीन ने सभी दर्शकों को विचलित कर दिया था। फिल्म में बच्चे की मौत ने सभी का दिल दुखा दिया था। हुजान खोदैजी अब काफी बड़ी हो चुकी है और उनका लुक भी पहले से काफी ज्यादा अच्छा हो चुका है। बचपन की टीना और अब की हुजान खोदैजी में काफी अंतर देखने को मिलता है। हुजान खोदैजी बचपन में जहां क्यूट नजर आती थी। वहीं अब वह स्टनिंग दिखने लगी हैं और दिखने में काफी ज्यादा मैच्योर हो चुकी है। खबरों की माने तो हुजान खोदैजी की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों की मां भी हैं। उनके काम के बारे में बात करें तो बताया जाता है कि वह एक एडवरटाइजिंग कंपनी से जुड़ी हुई है।
अधिकांश चाइल्ड एक्टर की तरह हुजान भी आज फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी है और अब अपनी अलग दुनिया में खुश रहती हैं। गौरतलब है कि उस समय में ‘मिस्टर इंडिया’ को सभी ने काफी पसंद किया था। फिल्म का हर किरदार हिट हुआ था चाहे वो अमरीश पुरी का हिट रोल मोगैम्बो हा या फिर सतीश कौशिक का किरदार ‘कैलेंडर’। आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है। जब भी ये टीवी पर आती है तो 90 के बच्चे आज भी इसे देखने बड़े चाव से बैठ जाते हैं। आपको बता दें कि हुजान की उम्र आज 41 साल है और वे दो प्यारी बेटियों की मां भी हैं। 6 साल की उम्र में उन्हें सबसे पहले मिस्टर इंडिया में देखा गया था।