सोशल मीडिया पर आए दिन देश और दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें हमें पढ़ने को और सुनने को मिलती है और इनमें से कुछ ऐसी भी खबरें होती हैं जिन पर विश्वास करना बेहद मुश्किल होता है परंतु वो खबरें सच्ची होती है और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी ही सच्ची घटना की खबर लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे तो आइए जानते हैं क्या है वह घटना|
हम सबके साथ ऐसा होता है कि जब भी हम अपने ऑफिस या स्कूल जाते हैं तब हमारे घर में हमारी मम्मी, बहन या पत्नी रोजाना टिफिन बनाकर देती है और कई बार ऐसा भी होता है कि उस टिफिन में रोज-रोज एक ही तरह का खाना आपको मिल रहा होता है जिसे आप चुपचाप कई दिनों से खा भी रहे होते हैं और जब एक ही तरह के खाने को खाते-खाते हम बोर हो जाते हैं तब हम झल्लाकर आखिरकार अपनी मम्मी से बोल ही देते हैं क्या रोज-रोज एक ही खाना टिफिन में दे रही हो जिसे मैं खा खाकर बोर हो चुका हूं और तब हमे अगले दिन से टिफिन में कुछ नया खाने को मिलता है और ऐसा हर किसी के साथ कभी ना कभी तो जरूर ही हुआ होगा और आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें भी कुछ ऐसा ही हुआ है|
दरअसल यह मामला यूपी का है जहां पर श्रवास्ती नाम की एक महिला अपने पति आशीष के साथ रहती थी और वह रोजाना लगभग 20 दिनों तक अपने पति को टिफिन में लौकी की सब्जी बना कर दिया करती थी और कई दिनों तक एक ही सब्जी देने के बावजूद भी उसके पति ने कभी इस बात की शिकायत उससे नहीं की और यही बात श्रवास्ती के दिमाग में खटकने लगी थी और उसे अपने पति पर शक होने लगा था| फिर क्या था पत्नी ने 1 दिन अपने शक को दूर करने के लिए पति का पीछा किया और जब उसका पति ऑफिस के लिए इसे लेकर निकल गया तब श्रवास्ती भी उसके पीछे-पीछे निकल पड़ी और उसने जो देखा उसे देखने के बाद उसके तो होश ही उड़ गये |
दरअसल श्रवास्ती जो टिफिन अपने पति को बना कर दिया करती थी वह टिफिन रोजाना आशीष रास्ते में बैठे एक भिखारी को दे दिया करता था और ये सब अपनी आंखों से देखने के बाद जब श्रवास्ती ने अपने पति से कुछ पूछना चाहा उससे पहले ही भिखारी ने श्रवास्ती को देखते ही कुछ रोमांटिक शायरियां कह डाली जिसे सुनने के बाद आशीष की पत्नी श्रवास्ती को ऐसा लगा कि उसे अपना बचपन का खोया हुआ प्यार वापस मिल गया है और उसे ऐसा लगा की जो खाना मैं अपने पति को बनाकर दिया करती थी वो खाना ये भिखारी रोजाना खाता था वो भी बिना किसी शिकायत के और यही सब सोचकर श्रवास्ती ने अपने पति आशीष से बिना कुछ पूछे ही उसे तलाक दे दिया |
वही आशीष को तलाक देने के बाद श्रवास्ती ने उस भिखारी से मंदिर में जाकर शादी रचा ली और आज ही दोनों एक साथ बैठकर भीख मांगते हैं और दोनों ही अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं| इस घटना पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है परंतु यह बात बिल्कुल सच है|