जाने आखिर कैसे हुई थी राधा जी की मृत्यु और कृष्ण जी ने क्यों तोड़ दी थी अपनी प्यारी बांसुरी

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार राधा और कृष्ण जी की जोड़ी बेहद पवित्र मानी जाती है. अब यूँ तो कृष्ण जी का विवाह रुक्मणि जी से हुआ था, लेकिन वह राधा जी से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और आज भी करते है. शायद यही वजह है कि आज भी हर मंदिर में और हर जगह राधा कृष्ण का ही नाम एक साथ लिया जाता है और लोग इन दोनों के प्यार की मिसाल ही सब को देते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राधा जी कृष्ण जी के बचपन का प्यार थी. यानि वह राधा जी को बचपन से ही प्रेम करते थे. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि जब कृष्ण जी महज आठ साल के थे, तब उन दोनों को अपने प्रेम की अनुभूति हो चुकी थी.

बरहलाल राधा जी कृष्ण जी के दैवीय गुणों के बारे में भी बखूबी जानती थी, लेकिन उन्होंने उम्र भर कृष्ण जी की प्रेम स्मृतियों को अपने मन में बसा कर रखा. यही उनके रिश्ते की सबसे बड़ी खूबसूरती थी. इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि कृष्ण जी को दो ही चीजे सबसे ज्यादा प्रिय थी. एक तो उनकी बांसुरी और दूसरी राधा जी थी. बरहलाल ये दोनों चीजे ही आपस में जुडी भी हुई थी. जी हां कृष्ण जी की बांसुरी की धुन सुन कर ही राधा उनकी तरफ खींची चली आती थी. हालांकि इन दोनों का मिलन कभी नहीं हो सका, लेकिन फिर भी कृष्ण जी की बांसुरी इन दोनों को एक धागे में बाँध कर रखती थी. वैसे आपने भी जरूर गौर किया होगा कि कृष्ण जी की हर मूर्ति और हर चित्रण में उनकी बांसुरी उनके साथ ही होती है.

दरअसल बांसुरी राधा जी और कृष्ण जी के प्रेम का ही प्रतीक है. अब यूँ तो राधा और कृष्ण जी से संबंधित कई कहानियां शास्त्रों में देखने और पढ़ने को मिलती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू करवाना चाहते है, जिसके बारे में शायद ही आप लोग जानते होंगे. बता दे कि राधा जी पहली बार कृष्ण जी से तब अलग हुई थी, तब कृष्ण जी के मामा कंस ने उन्हें और उनके भाई बलराम को आमंत्रण दिया था. जी हां यहाँ तक कि वृन्दावन के लोग इस खबर को सुन कर काफी दुखी हो गए थे. हालांकि मथुरा जाने से पहले कृष्ण जी राधा जी से जरूर मिले थे और उनसे मिलने के बाद उन्हें अलविदा कह कर चले गए थे. बरहलाल कृष्ण जी राधा जी से यह वादा करके गए थे, कि वह वापिस जरूर आएंगे, लेकिन कृष्ण जी कभी वापिस नहीं आये और फिर उनकी शादी रुक्मिणी से हो गई.

हालांकि रुक्मिणी जी ने भी कृष्ण जी को पाने के लिए काफी यत्न किए थे. वही अगर राधा जी की बात करे तो कृष्ण जी से अलग होने के बाद उनकी शादी एक यादव से हो गई थी. गौरतलब है कि राधा जी ने अपने दाम्पत्य जीवन की सभी रस्मे निभाई और यही करते करते वह बूढी हो गई. हालांकि उनके मन में तब भी केवल कृष्ण जी ही समायें हुए थे. इसके इलावा कृष्ण जी ने भी अपने सभी कर्तव्य निभाएं. इसके बाद जब राधा आखिरी बार कृष्ण जी से मिलने के लिए द्वारका पहुंची, तब उन्होंने उनकी पत्नी रुक्मिणी और सत्यभामा के बारे में सुना, लेकिन इसके बाद भी वह दुखी नहीं हुई. बता दे कि राधा जी को देख कर कृष्ण जी भी बेहद खुश थे.

गौरतलब है कि राधा कुछ समय तक तो कृष्ण जी के महल में देविका बन कर काम करती रही, लेकिन फिर वह वहां से चली गई. हालांकि उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह कहा जा रही है, लेकिन कृष्ण जी को सब कुछ मालूम था. इसके बाद जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे राधा जी भी एकदम अकेली और कमजोर होती चली गई. ऐसे में उन्हें भगवान् श्री कृष्ण की जरूरत थी और वह उनके सामने प्रकट हो गए. इस दौरान जब कृष्ण जी ने राधा की आखिरी इच्छा पूछी तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें आखिरी बार बांसुरी बजाते हुए देखना चाहती है. जिसके बाद कृष्ण जी बांसुरी बजाने लगे. बता दे कि कृष्ण जी तब तक बांसुरी बजाते रहे, जब तक राधा आध्यात्मिक रूप से उनमे विलीन नहीं हो गई.

गौरतलब है कि बांसुरी की धुन सुनते सुनते ही राधा जी ने अपना शरीर त्याग दिया. बरहलाल कृष्ण जी राधा जी से अलग होने का दुःख बर्दाश्त नहीं कर सके, जिसके बाद उन्होंने बांसुरी तोड़ कर झाड़ियों में फेंक दी. इसके बाद कृष्ण जी ने जीवन भर बांसुरी नहीं बजाई. इसके इलावा ऐसा कहा जाता है कि द्वापर युग में नारायण जी ने कृष्ण जी का रूप लेकर जन्म लिया था. ऐसे में माँ लक्ष्मी ने भी राधा रानी के रूप में जन्म लिया था, ताकि वह मृत्यु लोक में भी उनके साथ रह सके.

 

 

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो राधा जी ने मरने के बाद भी कृष्ण जी को पा ही लिया.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड