चाँद सा निखार आ जाएगा आपके चेहरे में, बस रोज सोने से पहले करना होगा ये छोटा सा काम

दोस्तों आज के जमाने में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं. वो ज़माना गया जब सिर्फ सफ़ेद स्किन वाले लोगो को ही सुन्दर कहा जाता था. आज के जमाने में आपकी स्किन का कलर ज्यादा मायने नहीं रखता हैं. गेहूंआ रंग की स्किन वाले भी सुन्दर और आकर्षक दिख सकते हैं. साथ ही ये भी संभव हैं कि आपकी स्किन का रंग साफ़ होने के बाद भी आप इतने अधिक आकर्षक नहीं दिखाई देते हैं. दरअसल आपकी स्किन की क्वालिटी और स्मूथनेस ही आपके ओवर आल लुक में निखार लाने का काम करती हैं. आपकी स्किन में कितनी चमक हैं और वो कितनी मुलायम हैं यही चीज सबसे अधिक मायने रखती हैं.

अपनी स्किन में निखार लाने और उसे चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. ये बाजारू प्रोडक्ट्स ना सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि इनके अधिक समय तक इस्तेमाल करने से आपकी कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स में कई हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं जो आपकी स्किन को कुछ समय के लिए चाहे अच्छा बना भी दे लेकिन बाद में आपको इनके भयानक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में घरेलु नुस्खे हमेशा बेस्ट होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ बेहद ख़ास और शानदार घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं. इन नुस्खो को आजमाने के बाद आपकी स्किन में जबरदस्त निखार आ जाएगा.

चेहरे पर निखार लाने के लिए आजमाए ये नुस्खे

दिनभर की भागदौड़ के बाद आपके चेहरे और बॉडी के अन्य पार्ट की स्किन पर धुल मिट्टी के कण जमा हो जाते हैं. ये ना सिर्फ आपकी स्किन टोन को कम करते हैं बल्कि आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं. हमारी स्किन में कई छोटे छोटे रोमछिद्र होते हैं. हमारी त्वचा इन्ही के जरिए सांस लेने का काम करती हैं और स्वस्थ रहती हैं. धुल मिट्टी के कण घुस जाने की वजह से ये रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन बेकार दिखने लगती हैं. इस समस्यां से छुटकारा पाने के लिए आप ये उपाय करे.

रोज रात को सोने से पहले एक कटोरी में कच्चा दूध ले. अब एक कपास का टुकड़ा ले और इसे इस दूध में डुबो के चेहरे और अन्य जगह की स्किन पर मसाज. ये मसाज आप हलके हाथो से सर्कल मोशन में करीब 5 मिनट तक करे. इसके बाद 10 से 15 मिनट इसे चेहरे पर लगे रहने दे. अब चेहरा पानी से धो ले. इस उपाय से आपकी स्किन की अच्छे से सफाई हो जाएगी.

अब अगले दिन जब आप सुबह उठे तो अपनी स्किन पर दो चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच मलाई, एक चम्मच चन्दन पाउडर और आधा चममच निम्बू के रस का मिश्रण लगा ले. ये फेसपैक आप चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाए रखे और इसके बाद चेहरा साफ़ पानी से धो ले. इस उपाय को हफ्ते में कम से कम तीन बार करे. कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में निखार दिखाई देने लगेगा. आप जब भी घर से बाहर निकलोगे तो लोग आपकी तरफ मुड़ मुड़ के देखेंगे और आप से इतनी स्मूथ स्किन का राज पूछेंगे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड