हिमेश रेशमिया कभी नहीं बनना चाहते थे सिंगर, करोड़ों के हैं मालिक

बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर और अभिनेता हिमेश रेशमिया का नाम आज दुनिया भर में शुमार है। हिमेश उन स्टार्स में से एक हैं जो अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है। आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। क्या आप जानते हैं कि हिमेश रेशमिया सिंगर नहीं बनना चाहते थे। लेकिन उनके पिता विपिन रेशमिया चाहते थे कि हिमेश एक बेहतरीन सिंगर बनें। उन्होंने अपने पिता का ये सपना पूरा कर दिखाया।

सलमान ने हिमेश का दिया था साथ

बता दें कि हिमेश ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से किया था। उस वक्त हिमेश को सलमान का बड़ा सपोर्ट मिला था। इस बात का खुलासा खुद हिमेश ने किया था। दरअसल, सलमान हिमेश के पिता के बेहद करीब थे। इसी कारण उन्होंने हिमेश को अपनी फिल्म ‘तेरे नाम’ के सारे गानों को कंपोज करने का मौका दिया था। इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे और हिमेश रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए।

लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हिमेश

हिमेश ना सिर्फ अपनी सिंगिंग बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं। जी हां, उनके पास आलीशान घर और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। हिमेश के पास एक BMW 6 सीरीज है, उसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाडियां हैं। वहीं मुंबई में उनका अपना एक म्यूजिक स्टूडियो भी है। बता दें कि इस स्टूडियो का नाम HR स्टूडियो है। वह एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये लेते हैं। इसी के साथ उन्हें स्टेज शोज से काफी कमाई हो जाती है।

हिमेश ने की दूसरी शादी

फिलहाल हिमेश मुंबई में एक आलीशान फ्लैट में पत्नी सोनिया कपूर के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया हिमेश की दूसरी पत्नी है। इससे पहले हिमेश ने कोमल संग शादी रचाई थी। लेकिन 22 साल साथ रहने के बाद आखिर में दोनों ने तलाक ले लिया। हिमेश और कोमल का एक बेटा भी है, जिसका नाम स्वयं है। मालूम हो कि सोनिया ‘सती’, ‘किट्टी पार्टी’, ‘रीमिक्स’, ‘एस बॉस’ और ‘कैसा ये प्यार है’ जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।

वर्कफ्रंट और कंपोज सॉन्ग

अपने सिंगिग करियर में हिमेश अब तक 800 से अधिक गाने गा चुके हैं। इसके अलावा वो करीब 120 फिल्मों के गानों को कंपोज कर चुके हैं। बता दें कि हिमेश की पहली एलबम ‘आप का सुरूर’ इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाली एलबम में से एक है। इन दिनों हिमेश इंडियन आइडल 12 को जज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो के एक एपिसोड के लिए वो ढाई लाख रुपये लेते हैं।

 

हिमेश सिंगिग के साथ-साथ अभिनय में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन उन्हें अभिनय के करियर में वो सफल मुकाम नहीं मिला जो उन्होंने सिंगिग में हासिल किया। आपका सुरूर, हैप्पी हार्डी एंड हीर, तेरा सुरूर जैसी फिल्मों में वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड