लक्ष्मी चरण पादुका स्थापित करने का महत्व..
बरहलाल शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी के चरणों में सोलह शुभ चिन्ह बताएं गए है. बता दे कि यह चिन्ह अष्ट लक्ष्मी के दोनों पैरो में स्थित होते है. यह सोलह कलाओ के प्रतीक भी होते है. जी हां यही वजह है कि माँ लक्ष्मी को षोडशी कह कर भी पुकारा जाता है. बता दे कि ये सोलह कलाएं कुछ इस प्रकार से है. अन्नमया, प्राणमया, मनोमया, विज्ञानमया, आनंदमया, अतिशयिनी, विपरिनाभिमि, संक्रमिनी, प्रभवि, कुन्थिनी, विकासिनि, मर्यदिनी, संहालादिनी, आवहादिनी, परिपूर्ण और स्वरुपवस्थित.
बरहलाल इसे पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि घर में माँ लक्ष्मी जी की चरण पादुका स्थापित करने का कितना ज्यादा महत्व होता है. इसके साथ ही ऐसा करने से माँ लक्ष्मी को खुश भी किया जा सकता है.
Pages: 1 2