जाने घर में लक्ष्मी चरण पादुका को स्थापित करने से होते है कितने सारे लाभ.

लक्ष्मी चरण पादुका स्थापित करने का महत्व..

बरहलाल शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी के चरणों में सोलह शुभ चिन्ह बताएं गए है. बता दे कि यह चिन्ह अष्ट लक्ष्मी के दोनों पैरो में स्थित होते है. यह सोलह कलाओ के प्रतीक भी होते है. जी हां यही वजह है कि माँ लक्ष्मी को षोडशी कह कर भी पुकारा जाता है. बता दे कि ये सोलह कलाएं कुछ इस प्रकार से है. अन्नमया, प्राणमया, मनोमया, विज्ञानमया, आनंदमया, अतिशयिनी, विपरिनाभिमि, संक्रमिनी, प्रभवि, कुन्थिनी, विकासिनि, मर्यदिनी, संहालादिनी, आवहादिनी, परिपूर्ण और स्वरुपवस्थित.

बरहलाल इसे पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि घर में माँ लक्ष्मी जी की चरण पादुका स्थापित करने का कितना ज्यादा महत्व होता है. इसके साथ ही ऐसा करने से माँ लक्ष्मी को खुश भी किया जा सकता है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड