कपूर के इन चमत्कारी फायदों के बारे में जान, इसका इस्तेमाल किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

ये तो सब जानते है कि कपूर का इस्तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है. मगर आज हम आपको कपूर के उन फायदों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि कपूर का इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जिस तरह पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल करने से वहां का वातावरण एकदम शुद्ध हो जाता है. ठीक उसी तरह चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की सुंदरता में भी निखार आ जाता है.

वैसे भी हम अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए नाजाने कितनी ही बाजारी चीजों का इस्तेमाल करते है. ऐसे में हमारे चेहरे को फायदा कम और नुक्सान ज्यादा होता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कपूर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को कुदरती तौर पर सुंदर बना सकते है. यक़ीनन कपूर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को कोई नुक्सान भी नहीं होगा और आपके चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जायेंगे. तो चलिए अब आपको कपूर के फायदों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. पिम्पल्स हटाने के लिए.. गौरतलब है कि अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स है और आप इससे निजात पाना चाहते है, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. केवल नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाना है. जी हां नारियल के तेल और कपूर को अच्छी तरह से मिला कर इसे हर रोज अपने चेहरे पर लगाइए. बता दे कि इससे आपके चेहरे के सभी पिम्पल्स ठीक हो जायेंगे और चेहरे पर निशान या दाग भी नहीं पड़ेंगे.

२. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए.. बरहलाल अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते है तो आपको कपूर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके लिए रात को सोने से पहले कच्चे दूध में थोड़ा सा कपूर का पाउडर मिला ले और अच्छी तरह से इसका मिश्रण बना ले. इसके बाद इसे रुई से अपने चेहरे पर लगाएं और करीब पांच मिनट के बाद अपने चेहरे को धो ले. बता दे कि आपको हर रोज रात को सोने से पहले इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना है.

३. कपूर का तेल.. गौरतलब है कि अगर आप अपने चेहरे के मुहांसो को दूर करना चाहते है तो हर रोज रात को सोने से पहले अपना चेहरा धो कर चेहरे पर कपूर का तेल लगाएं. इसके बाद आराम से सो जाएँ. फिर सुबह उठ कर अपना चेहरा धो लीजिये. इससे आपके चेहरे के सभी मुहांसे दूर हो जायेंगे.

४. फ़टी एड़ियों से राहत पाने के लिए.. गौरतलब है कि फ़टी हुई एड़ियों से निजात पाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा कपूर और नमक डाले. बरहलाल आपको थोड़ी देर के लिए अपने पैरो को इस पानी में रखना है. इसके बाद अपने पैरो को स्क्रब करके इन पर क्रीम लगा ले. बता दे कि इससे आपकी फ़टी हुई एड़ियों की समस्या खत्म हो जाएगी.

५. बैक्टीरिया खत्म करने के लिए.. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि घर में कपूर का धुंआ करने से सभी तरह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते है. इसके साथ ही इससे कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों से भी बचा जा सकता है.

बरहलाल हमें यकीन है कि कपूर के इतने सारे फायदों के बारे में जानने के बाद आप इसका इस्तेमाल किए बिना रह पाएंगे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड