’83’ मूवी: जब 17 रनों पर गिर चुके थे भारत के 5 विकेट, तब किरमानी के शब्दों ने कपिल देव का बढ़ाया था हौंसला, जाने पूरी कहानी

क्रिकेट इन दिनों भला किसको पसंद नहीं है? खासतौर पर जब आईपीएल या फिर वर्ल्ड कप की बात आती है तो पूरा देश एकजुट होकर खड़ा रहता है. भारत ने 1983 में पहली बार अपना विश्व कप हासिल किया था उस समय भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव ने संभाली थी. बता दें कि इसी सारांश पर अब फिल्म 83 भी बनकर तैयार हो गई है जो कि हाल ही में रिलीज भी की गई है. गौरतलब है कि उन दिनों में भारतीय टीम को सबसे कमजोर माना जाता था ऐसे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह टीम विश्व कप को अपने पास ले जाएगी. लेकिन हमारी टीम के जांबाज़ भी किसी मामले में पीछे नहीं थे और उन्होंने जीतने की ठान ली थी ऐसे में उन्होंने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देकर भारीतय टीम को विजेता बनाया था.

आसान नहीं था वर्ल्ड कप जीतना

जानकारी के लिए बता दें कि जिस वर्ल्ड कप पर आज हम भारतीय नाज करते हैं उसे जीतने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है क्योंकि यह मैच काफी शानदार गया था और इसमें भारतीय टीम को कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. एक समय तो ऐसा भी आया जब भारतीय टीम को यह बात पक्की हो चुकी थी कि अब वह हारने वाले हैं लेकिन तभी कपिल देव ने ऐसी पारी खेली कि जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गई. यह मैच असल में भारत बनाम जिंबाब्वे का मैच था जहां भारत ने महज 17 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे इसके बाद जो हुआ वह आज भी सबके जहन में बसा हुआ है.

मैच का नहीं हुआ था लाइव प्रसारण

दरअसल यह मैच ग्रुप स्टेज का मैच था ऐसे में इसे रिकॉर्ड नहीं किया गया था क्योंकि उस समय बीबीसी के क्रू मेंबर्स धरने पर गए हुए थे ऐसे में मैच का कोई भी प्रसारण लाइव नहीं किया गया था. वही जब फाइनल मैच की बारी आई तो भारत काफी नाजुक स्थिति से गुजर रहा था और लगभग टीम हार के नजदीक ही थी. बाद में कपिल देव ने स्थिति को संभाला और जैसे तैसे 175 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को यह जीत हासिल करवा दी थी. कपिल देव की यह पारी आज भी क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत मानी जाती है.

विकेट गिरने के दौरान कपिल देव थे बाथरूम में

83 फिल्म में एक सेना सा भी दर्शाया गया है जब भारतीय टीम के बल्लेबाज खेल रहे थे और उधर कपिल देव बाथरूम में नहाने चल दिए थे. लेकिन तभी उनके दरवाजे को किसी ने नॉक किया और कहा कि हमारे विकेट लगातार गिर रहे हैं. इस बात पर कपिल ने कहा कि, ‘मुझे अभी नहाने दो!’ उनके नहाने के दौरान ही स्कोर 4 विकेट पर 9 रन और फिर 17 रनों पर 5 विकेट हो गया था जैसे तैसे वह बाहर निकले और जल्दी से जल्दी पहनकर मैदान पर पहुंचे थे.

किरमानी साबित हुए सच्चे मित्र

जब टीम हार के नजदीक थी तो कपिल देव के साथ विकेटकीपर सैयद किरमानी मौजूद थे. काफी सालों बाद इस राज पर से पर्दा हटाते हुए फिल्म में दर्शाया गया कि उनके बीच क्रीज पर क्या बातचीत हुई थी इसके अलावा किरमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को भी इस बारे में खुलकर जानकारी देते हुए बताया था कि 17 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे तब जाकर कपिल मैदान में आए थे. इसके बाद उन्होंने बताया कि रोजर बिन्नी साथ मिलकर छठा विकेट को लेने के लिए भी तैयार थे इस दौरान ने 60 रन की साझेदारी की जबकि बिन्नी 22 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद रवि 1 रन और मदनलाल ने 17 रन की पारी खेली. किरमानी ने बताया कि जब दसवीं बल्लेबाज के तौर पर वह मैदान में आए तो कपिल देव का सर झुका हुआ था. तब वनडे मैच 60 ओवरों के होते थे ऐसे में किरमानी कपिल के पास गए और बोले कि कैप्स सुनो हम या तो करो या फिर मरो वाली स्थिति में है इसलिए हम हार नहीं मान सकते हमें सामने वाली टीम को हराकर ही सांस लेनी है। किरमानी के इन शब्दों ने कपिल देव को ऐसा साहस दिया कि उन्होंने दमदार पारी से हारते हुए मैच को भी जितवा दिया था.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड