सौरव गांगुली के घर में मौजूद हैं 25 साल पुरानी शैम्पेन की बोतलें, बेटी सना को मानते हैं अपने ‘महल’ की असली मालकिन,देखें inside तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां भरी हुई है जिनमें से एक नाम पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी है. बता दें कि फिलहाल सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं और अधिकतर लोग उन्हें ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ या फिर ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से जानते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली के पास शान- ओ- शौकत और धन दौलत में कोई कमी नहीं है इसके अलावा उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी है. कुछ समय पहले ही ‘एशियन पेंट सीजन 2’ के एक एपिसोड में उनकी शान और शौकत की झलक दिखाई गई थी जिसको देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे.

यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सौरव गांगुली अपने महल जैसे घर की झलक फैन्स से साझा कर रहे हैं. इस एपिसोड के दौरान उन्होंने अपने परिवार कि क्रिकेट के प्रति दीवानगी के बारे में खुलकर बातें की थी. यह वीडियो असल में 2018 की मार्च में यूट्यूब पर शेयर किया गया था इसमें सौरव गांगुली यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनका घर एक ऐसी जगह है जहां पर उन्होंने जिंदगी के 44 साल बिताए हैं. वीडियो में सौरव कहते हैं जब भी वह अपने घर में प्रवेश करते हैं तो खुद को सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली ने बताया था कि उनके परिवार वालों ने ही इस मकान को एक घर बनाया है.

गौरतलब है कि इस वीडियो में सौरव गांगुली के घर की एक जगह ऐसी भी थी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया यह जगह वहीं थी जहां पर उन्होंने 25 साल पुरानी शैम्पेन की 2 बोतलों को घर में सजा कर रखा हुआ है. इन 2 बोतलों के पीछे की भी एक कहानी छुपी हुई है जो आप में से शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे. सौरव के अनुसार उन्होंने 1996 में इंग्लैंड में लगातार दो शतक लगाए थे तब यह शैंपेन की बोतलें उन्हें तोहफे के रुप में मिली थी. सौरव ने आकर बताया कि उन्होंने तब से यह बोतले घर में यादगार के रूप में अब तक रखी हुई है.

घर के लिविंग एरिया की बात करें तो यह काफी बड़ा एरिया है जहां पर आपको वाइट रंग के सोफे रखे हुए नजर आएंगे और साथ ही दीवारों पर की गई कारगारी आपका ध्यान खींच लेंगी.

वाइट कलर की दीवारें घर को और भी सुंदर दर्शाती हैं इसके अलावा सौरव गांगुली के घर में एक से बढ़कर एक महंगा फर्नीचर मौजूद है. घर में सौरव गांगुली ने एक डाइनिंग टेबल भी बनवा रखा है जो कि राजा महाराजाओं जैसा दिखाई देता है. उनके घर में उनके क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई हर एक याद को संजोय हुए रखा गया है जो हमेशा उन्हें उनके पुराने पलों की याद दिला जाती हैं.

घर का एक ही जैसा भी है जिसे उनके पिता ने बनवाया था. बता दें कि सौरव गांगुली शैंपेन की बोतलों को कई दिनों तक ह्यूमिड जगह पर रखते हैं ताकि वह फट न जाएं. बता दे क्यों नहीं सो 96 में सौरभ ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक लगाया था इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक अगले टेस्ट मैच में लगाया था.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड