सलमान खान का नाम हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में गिना जाता है. ‘दबंग’ मूवी में चुलबुल सिंह की भूमिका निभाने के बाद इनको बॉलीवुड का दबंग खान कहकर भी बुलाए जाने लगा. इस साल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ने अपने नए साल का स्वागत अपने सबसे दो करीबी मित्रों के साथ किया. वहीं की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर को भी एक एक्टर अभिनेता के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया. बता दे इस पार्टी में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के अलावा बीना काक भी दिखाई दी. वही बिना काक ने इस न्यू ईयर पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सांझा की. बता दे इस पार्टी के दौरान सलमान खान वाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहने हुए नजर आए. इस पार्टी के दौरान सलमान खान ने बीना काक के साथ कई पॉज में फोटो क्लिक करवाई. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पार्टी सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर रखी गई थी.
वहीं अगर इस दौरान सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया की बात करें तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बिना काक, अमृता काक, समांथा लॉकवुड और संगीता बिजलानी के साथ इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की. वही भाईजान की गर्लफ्रेंडने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें हैप्पी न्यू ईयर के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
बता दे न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले बॉलीवुड के दबंग खान को सड़क पर ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखा गया था जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. जानकारी के लिए बता दें हाल ही में सलमान खान के बर्थडे के एक दिन पहले उन्हें उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर एक सांप ने भी काट लिया था. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने इस बात का खुलासा किया कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था. कोई सलमान खान ने इस पूरी घटना को अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया के साथ साझा किया था.
View this post on Instagram
सलमान खान ने इस संबंध में मीडिया को बात करते हुए बताया कि उनके फार्म हाउस में सांप घुस गया था. मैं जब उसको लाठी की मदद से बाहर ले जाने लगा तो ऐसे ही कर है मेरे हाथ पर आ गया. और मैंने उसे अपने हाथ से पकड़ लिया जिसके बाद उस आपने मुझे तीन बार काटा. लेकिन उस साथ में कोई जाहिर ना होने की वजह से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ. जिसके बाद में 6 घंटे तक अस्पताल में दाखिल रहा और अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा हूं. सलमान खान ने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी बड़ी ही धूमधाम से किया.
अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में दमदार अभिनय करते हुए दिखाई देंगे. वहीं उनकी फिल्म अंतिम इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. सलमान खान ने अंतिम मूवी में दमदार अभिनय किया है. इस मूवी में अभिनेता ने पुलिसवाले की भूमिका अदा की है.