अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली हेमा मालिनी को हिंदी सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. बता दे अपने रियल लाइफ हसबैंड धर्मेंद्र के साथ बिग स्क्रीन पर उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. हेमा मालिनी की एक मशहूर अदाकारा बनने के पीछे उनकी मां का सबसे बड़ा हाथ था. बता देना मालिनी की मां का नाम जया चक्रवर्ती था और अब वह इस दुनिया को अलविदा कह के हमेशा के लिए जा चुकी है. सोमवार को हेमा मालिनी की मां की बर्थ एनिवर्सरी थी इस दौरान यह अभिनेत्री काफी ज्यादा भावुक हो गई. इस अवसर पर हेमा मालिनी ने अपनी पारिवारिक एल्बम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की जो कि शायद ही आपने पहले कभी देखी होंगी.
Remembering my lovely mother, my sheet anchor who is still guiding me from above❤️She was easily the main strength of our family, a veritable power house who was respected by all in the industry. We love you Amma and miss you so much? pic.twitter.com/2EryIxC2Ur
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 3, 2022
बता दे यह काफी पुरानी तस्वीरें है इन तस्वीरों में ड्रीम गर्ल अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में किसी तस्वीर में तो हेमा मालिनी अपनी मां के साथ सेट पर खड़ी हुई नजर आ रही है, तो वहीं किसी तस्वीर में अपने परिवार के साथ दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी और हेमा मालिनी की मां के अलावा धर्मेंद्र उनकी बेटी ईशा देओल और आहना देओल भी नजर आ रही है. वही वायरल हो रही तस्वीर में से एक तस्वीर जया चक्रवर्ती के जन्मदिन सेलिब्रेशन की है इस तस्वीर में धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं.
My mother was with me thro every aspect of my life, stood like a rock of support and looked after my career both as an artiste and as a classical dancer shielding me from any kind of calamities that can happen to the unprotected?Thank you Amma for always being there for me pic.twitter.com/32lAjpFUGm
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 3, 2022
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने एक भावुक नोट भी लिखा अभिनेत्री लिखा कि,’ मैं अपनी मां को बहुत याद कर रही हूं जो कि ऊपर से भी मुझे गाइड करती है. वह हमारे परिवार की ताकत थी. एक पावर हाउस थी जिनका इंडस्ट्री में हर कोई सम्मान करता था तुम्हारी बहुत याद आती है अम्मा.’
‘Mummy’as she was called by all who knew her,the respect she commanded was phenomenal.She ruled the family too with an iron hand, though she was the most affectionate & indulgent grandmother to all our kids. Took such pride in the family?All of us have our own equations with her pic.twitter.com/RoDR4vQJFg
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 3, 2022
इसके साथ ही हमारी ने आगे लिखा, ‘मेरी मां ने मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया और मेरी हिम्मत बढ़ाई. वह मेरे सामने किसी चट्टान की तरह खड़ी रही. जब मैं एक एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बनना चाहती थी तो उन्होंने मेरे पीछे खड़े रहे मुझे काफी ज्यादा सपोर्ट किया और मेरे सामने आने वाली हर मुसीबत से मुझे बचाया.’ हेमा ने बताया कि उनकी मां को हर कोई मम्मी कह कर बुलाता था. उन्होंने जो इज्जत कमाई थी वह काफी ज्यादा लाजवाब थी. उन्होंने काफी ज्यादा सख्ती से अपना परिवार चलाया और बच्चों के लिए काफी ज्यादा अच्छी नानी बने.
How time flies! It seems like just the other day, I was busy sorting out shooting dates with Amma,when I was doing 3 shifts a day! And here I am,doing entirely different things, and without her caring presence!Life has to move on but memories last forever as long as we are alive pic.twitter.com/eCd8lWhlK4
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 3, 2022
आगे हेमा लिखती है कि, ‘वक्त कैसे भी जाता है इसका पता ही नहीं चलता कभी-कभी मुझे लगता है जैसे कल की बात थी कि मैं अम्मा के साथ अपनी शूटिंग की तारीख करने में बिजी हूं. और 1 दिन की तीन-तीन शिफ्ट लगा रही हूं. लेकिन वक्त कब बदल चुका है जिंदगी चलती रहती है समय किसी के लिए नहीं रुकता. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं मुझे अपनी अम्मा काफी ज्यादा याद आती रहती हैं.’
Amma was the pivot of the family and she ruled like a true matriarch. She loved all her grandkids equally and enjoyed being surrounded by them. Her birthday was great fun with ’Amba’ as the kids called her, celebrating with the whole family around her❤️Photos taken on her spl day pic.twitter.com/glNHyvzY3G
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 3, 2022
आगे अभिनेत्री लिखती है कि, ‘ अम्मा परिवार की धुरी थी वह अपने सब बच्चों से एक जैसे प्यार करती थी और अपने बच्चों को चारों तरफ से घिरे रहना उन्हें काफी ज्यादा पसंद था. उनका जन्मदिन का सेलिब्रेशन काफी ज्यादा खास होता था सभी बच्चे उन्हें अम्मा कहकर बुलाते थे और यह उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें.’ वही हेमा ने इस बात का भी खुलासा किया कि अभिनेत्री रेखा ने भी उनकी अम्मा के जन्मदिन के दिन उन्हें मैसेज कर उनके अम्मा के जन्मदिन की बधाई दी है. अभिनेत्री बताती है कि रेखा और उनकी मां दोनों का जन्मदिन एक दिन ही आता है इसलिए यह दिन उन दोनों के लिए काफी ज्यादा खास होता है ‘थैंक यू रेखा..’