मिथुन चक्रवती की पहली पत्नी ने कहा वह महिलाओं का इस्तेमाल करता है, मुझे उससे नफरत है

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रहे हैं। लेकिन इन दिनों वह फिल्मों से ज्यादा राजनीति में सक्रिय होते हुए दिख रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था। मिथुन ने अपने करियर के पीक के दौरान इतनी जबरदस्त और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी कि शायद ही उन्हें कोई कभी भुला पाए। मिथुन को फिल्म ‘मृगया’ के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया था इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस दौर में मिथुन का फिल्म में होना निर्माता-निर्देशक काफी अच्छा मानते थे। इतना ही नहीं बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक से लेकर उस समय की तमाम बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने के लिए बेकरार रहती थी। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती ने प्रोफेशनल लाइफ में जहां एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी।

दूसरी तरफ वह अपनी निजी लाइफ में लेकर अपने लव ट्रायंगल को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। शादीशुदा मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद उन्हें फिर से प्यार हुआ और उन्होंने अपनी 4 महीने की शादी को एक झटके में तोड़ दिया। मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी पत्नी यानी कि योगिता बाली के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आपको इस अभिनेता की पहली पत्नी के बारे में कोई जानकारी है। मिथुन की पहली पत्नी अभिनेता से तलाक लेने के बाद फिल्मी दुनिया से भी दूर चली गई है और अब वह विदेश में जाकर रहती हैं।

गौरतलब है कि योगिता बाली के प्यार में पढ़ने से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का दिल एक विदेशी मॉडल हेलेना ल्यूक के लिए भी पागल हुआ था। हेलेना ने ‘आओ प्यार करें’, दो गुलाब और साथ-साथ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। फिल्मों में एक साथ काम करने के दौरान ही मिथुन और हेलेना लिख की आपस में दोस्ती हुई। दोनों को पहली ही नजर में पहली पहली बार वाला प्यार हो गया। इसके बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने के लिए वर्ष 1979 में शादी कर ली। लेकिन शादी करने के 4 महीने बाद ही मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक के सस्ते बदल गए। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती से तलाक लेने के बाद अभिनेत्री हेलेना ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि उनकी 4 महीने की शादी उनके लिए सिर्फ एक धुंधला सपना बनकर रह गई। वह कहती है काश यह शादी नहीं होती। अभिनेत्री ने बताया कि मिथुन द्वारा ही उनका ब्रेनवाश किया और मुझे बताया कि वही मेरे लिए बने हैं और मेरे हमसफ़र हैं और इसमें वह सफल भी साबित हुए।

एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि मैंने ही मिथुन चक्रवर्ती से तलाक की मांग करी थी। वह आज भले ही एक बड़े स्टार बन चुके हो लेकिन इससे मेरा मन नहीं बदलेगा। अगर वह इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बन गए तो भी मैं उनके पास नहीं जाऊंगी । तलाक के बाद मैंने उनसे एलिमनी भी नहीं मांगी। यह मेरे लिए काफी दुखद सपना था। जो अबखत्म हो चुका है। उम्मीद करती हूं कि मिथुन चक्रवर्ती भी मेरे बारे में बात करना बंद कर देंगे। मिथुन महिलाओं को अपनी पब्लिसिटी प्राप्त करने के लिए उपयोग करते हैं और जिस तरह से वह उनके साथ व्यवहार करते हैं मुझे उससे नफरत है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड