बॉलीवुड के भाई सलमान खान के साथ हर किसी को स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिलता है। बहुत बहुत कम ही किस्मत वाले ऐसे लोग होते हैं जो सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आते हैं। सलमान खान के साथ फिल्म में आना मतलब हिट हो जाना। कई लोग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तरसते हैं लेकिन वह कहते हैं ना किस्मत से ज्यादा और समय से पहले कभी किसी को नहीं मिलता। इस आर्टिकल में हम ऐसी बाल कलाकार के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने ना सिर्फ सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की बल्कि सलमान खान का दुलार भी पाया। इस छोटी सी बाल कलाकार बच्ची ने फिल्म में न सिर्फ जोरदार अभिनय किया बल्कि सलमान खान की फिल्म को हिट कराने में बहुत ही अहम किरदार भी निभाया। हम बात कर रहे हैं सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के बारे में।
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनिया भर में बहुत अच्छा व्यापार किया था। इस फिल्म में एक और अहम किरदार था छोटी सी बच्ची मुन्नी का। इस किरदार को अदा किया था अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा ने। इस फिल्म में अपने किरदार के बाद हर्षाली मल्होत्रा चर्चा में आ गई थी। फिल्म में बेहद खूबसूरत और प्यारी सी बच्ची और सलमान खान की केमिस्ट्री को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। वही इस किरदार के बाद हर्षाली भी खूब मशहूर हुई।
View this post on Instagram
हालांकि इस फिल्म के बाद हर्षाली किसी अन्य फिल्मों में नजर नहीं आई। लेकिन वह सोशल मीडिया पर बखूबी अपने फेन्स के साथ जुड़े रहना जानती हैं। हर्षाली मल्होत्रा उस फिल्म के बाद से सेलिब्रिटी बन गई। वह इंटरनेट पर भी काफी सक्रिय रहती है। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की जिसे देखकर हर कोई उन्हें कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी कहेगा। आपको बता दें कि अब हर्षाली मल्होत्रा बड़ी हो चुकी है। अब वह 15 साल की है और काफी खूबसूरत भी हो चुकी हैं। इन दिनों हर्षाली मल्होत्रा ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें वह पूल में नहाते हुए नजर आ रही हैं। अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, कैप्शन, उनकी इस तस्वीर पर फैंस के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।
View this post on Instagram
हर्षाली मल्होत्रा की तस्वीरों के बारे में बात करें तो उन्होंने नहाते हुए स्विमिंग पूल में जबरदस्त फोटो शूट कराया है। उनकी हर तस्वीर में उनका एक अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा हैं। उनकी नई तस्वीरों में वह काला चश्मा लगाए हुए नज़र आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कई दिलचस्प पोज़ भी दिए है। बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा ने इस फिल्म के बाद टीवी का रूख किया था और सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर के शो ‘कुबूल है’ में यंग जोया के रोल में वह नजर आई थीं। इसके बाद हर्षाली लौट आओ तृषा और सावधान इंडिया जैसे शोज में भी नज़र आई। हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों एक्टिंग से दूर है वह इस समय अपनी पढ़ाई में ध्यान लगा रही है। हर्षाली इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी कई तस्वीर और वीडियो के जरिये अपने फैंस से जुडी रहती है। उनकी तस्वीरों को लोग काफी पसंद करते है। वह आज भी काफी क्यूट नज़र आती है।