भारत की हरनाज कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल के जवाब ने दिलवाई है ये जीत

इस साल मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट का अवार्ड भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर अपने देश का नाम रोशन कर दिया है. बता दे 70 वा मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट इस साल दिसंबर में इजराइल में ऑर्गेनाइज किया गया था. इस कॉन्टेस्ट में 75 से ज्यादा टैलेंटेड और खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया था. लेकिन टॉप टेन में 3 देशों की महिलाएं ही पहुंच पाई. इस लिस्ट में भारत की हरनाज संधू का भी नाम मौजूद था. हालांकि बाकी की दो कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पढ़ते हुए हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. बता दे भारत की झोली में यह ब्रह्मांड सुंदरी का किताब 21 साल बाद आकर गिरा है. वही हरनाज के जीतने के बाद उनकी ताजपोशी पिछले साल की मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने की. और वही उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स 2021 की कंटेस्टेंट को जज किया.

बता दे इस प्रतियोगिता के आखिरी पड़ाव को पार करने के लिए दो-तीन कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा गया था. कुछ तरीके से दिया कि उन्होंने जरजीस के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया. और यह सवाल था कि आज के समय में जो महिलाएं दबाव का सामना कर रही है उनको आप क्या सलाह देना चाहोगे जिससे वह अपने आप को बेहतरीन साबित कर सके. इस सवाल का जवाब हरनाज ने कुछ इस प्रकार दिया उन्होंने कहा आपको खुद पर भरोसा रखना होगा कि आप अद्वितीय है. और आप कहीं श्वास आपको खूबसूरत बनाएगा और आप खुद की नेता है. इसलिए अपने हक के लिए आपको खुद ही बोलना पड़ेगा. मुझे भी खुद पर विश्वास था इसलिए तो आज मैं इस मंच पर खड़ी हूं. हरनाज आज के इस जवाब ने वहां पर सभी का दिल जीत लिया और मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज ने अपने नाम कर लिया.

बता दे हरनाथ संधू पंजाब के चंडीगढ़ में रहती है और यह बतौर मॉडल काम करती है. 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट में काम किया और जीत हासिल की लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया. वहीं इस प्रतिभाशाली महिला ने 2021 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था लेकिन वह किताब हासिल नहीं कर पाई थी टॉप 12 में पहुंचने के बाद हरनाज कांटेक्ट से बाहर हो गई थी. बता दे मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी है उन्होंने पंजाबी दो फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी मूवीस का नाम शामिल है.

जानकारी के लिए बता दे हरनाज आज से पहले भारत की दो और महिलाएं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी है. हरनाज तीसरी महिला हैं जिन्होंने भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया है. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत को यह खिताब दिलाया था और साल 2000 में लारा दत्ता ने इस किताब को भारत की झोली में डाला था.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड