गुलशन ग्रोवर ने कहा मुझे नहीं बनना था हीरो, विलेन के किरदार में हमेशा ज्यादा स्कोप होता है..

बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से एक से बढ़कर एक विलन रहे हैं। इन विलन में कई बड़े-बड़े सितारों के नाम शामिल होते हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से अपने किरदार और उस विलन को अमर बना दिया। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के बेडमैन यानी कि गुलशन ग्रोवर के बारे में। गुलशन ग्रोवर एक ऐसा नाम है इस अभिनेता को आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। गुलशन ने अपने किरदारों से फिल्मी दुनिया में एक खास जगह बनाई है। केसरिया विलायती, लाला रोशन लाल, कबीरा जैसे कई किरदार है जो गुलशन ग्रोवर के कारण ही देश भर में मशहूर हुए हैं। अपने समय के मशहूर विलेन रहे गुलशन का सपना शुरुआत से ही निगेटिव किरदार करने का था।

गुलशन का जन्म नई दिल्ली में 21 सितंबर 1955 को हुआ था। गौरतलब है कि दिल्ली कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही गुलशन लिटिल ग्रुप से जुड़े हुए थे। यहीं से उन्होंने अभिनय करने का मन बनाया और मायानगरी मुंबई आकर रोशन तनेजा का अभिनय स्कूल जॉइन कर लिया। इसके बाद भी कई कोशिशों के बाद उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में ही काम करना शुरू कर दिया था। रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में कई सितारों ने एक्टिंग सीखी। इन्हीं में से संजय दत्त भी शामिल है। संजय दत्त के साथ जब सुनील दत्त ने गुलशन को देखा तो उन्होंने गुलशन को फिल्म रॉकी में काम करने का मौका दे दिया। यहां से गुलशन को हर किसी ने नोटिस किया और उन्होंने कई फिल्मों में अपने किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई।

गुलशन ने तबस्सुम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह किसी मजबूरी के कारण विलन नहीं बने थे। अभिनेता ने बताया कि भले ही उनका नाम गुलशन ग्रोवर क्यों ना हो, लेकिन उन्होंने फिल्मों में कांटे का किरदार निभाने का मन बनाया था। गुलशन का कहना था मैं इसलिए विलन नहीं बना क्योंकि मुझे हीरो के रोल नहीं मिले, मैं विलन इसलिए बना क्योंकि इसमें एक्टिंग का ज्यादा स्कोप है। मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता था कि मैं इंडस्ट्री का बेहतरीन विलन बनूंगा। बता दें कि गुलशन इंडस्ट्री के ऐसे विलन रहे जिन्होंने हर फिल्मों में अपना गेट अप डिफरेंट रखा।

आज के समय की बात करें तो गुलशन ग्रोवर एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं जो एक सदाबहार विलन है। उन्होंने विलेन का किरदार निभाते हुए हर बार दर्शकों के सामने कुछ नया प्रस्तुत किया है। उनका अभिनय हर किसी को काफी पसंद आया और आज वह जिस मुकाम पर है। उस मुकाम पर जाना हर किसी का सपना होता है। आपको बता दें कि रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में अनिल कपूर , ग्रोवर के सहपाठी भी रह चुके हैं। गुलशन ने अपने करियर में 400 के तकरीबन फिल्मों में काम किया। गुलशन बॉलीवुड फिल्मों में नकरात्मक भूमिकायोँ के लिए अधिक जाने जाते हैं। गुलशन को उनकी फिल्म आई एम कलाम के लिए राष्ट्रीय सम्मान के लिए नामंकन भी मिल चूका है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड