अपने मोटापे से फिल्मों में लोगों को हंसाती थी ये एक्ट्रेस, आज ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हमें स्क्रीन पर कई सितारे देखने को मिले। लेकिन समय के साथ-साथ कई सितारे सिल्वर स्क्रीन से गायब होते चले गए। आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शुरुआती समय में अपनी एक्टिंग से सभी को खूब हंसाया। लेकिन आज के समय में शायद ही कोई उन्हें जानता हो। गौरतलब है कि नब्बे के दशक में एक अभिनेत्री ने लोगों को खूब हंसाया था। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री गुड्डी मारुति की जिन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। गुड्डी मारुति 4 अप्रैल को 61 साल की हो चुकी है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। इस अभिनेत्री के बारे में कहा जाता था कि उन्होंने अपने मोटापे को ही अपनी ताकत बनाकर इस्तेमाल किया था। अपने दौर में उन्हें खूब कामयाबी मिली और उन्होंने हिट फिल्में भी दी।

आपको बता दें कि गुड्डी मारुति ने महज़ 10 साल की उम्र में ही एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्म जान हाजिर है से अपने करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में जब उनके पिता की मौत हो गई तो उन्होंने अपने घर को सपोर्ट करने के लिए फिल्मों में काम करना कंटिन्यू रखा। गुड्डी मारुति ने वर्ष 1980 में आई फिल्म सो दिन सास के से अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय में पतली हीरोइनों की ज्यादा डिमांड होती थी। लेकिन उन्होंने अपने मोटापे को अपना हथियार बनाया और कई फिल्मों में कॉमेडियन के किरदार अदा किये। गौरतलब है कि अभिनेत्री गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है। उनके पिता एक्टर-डायरेक्टर मारुतिराव परब थे।

इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने ही ताहिरा को यह नाम गुड्डी मारुति दिया था। अभिनेत्री इसी नाम से सफल हुई और उनकी एक नई पहचान बनी थी। गुड्डी मारुति के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ कार्य किया उन्होंने तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया है। उन्होंने अपने हर किरदार से अपने चाहने वालों को खूब हंसाया है। गुड्डी मारुति की फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने बेवफाई, आग और शोला, नरसिम्हा, खिलाड़ी, चमत्कार, नगिना, कसम, फरिश्ते, वक्त हमारा है, छोटे सरकार, राजाजी, आंटी नंबर वन, दुलारा जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म कामयाब में नजर आई थीं।

गौरतलब है कि गुड्डी मारुति ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल में भी काफी समय तक काम किया है। वर्ष 2019 में आए टीवी सीरियल हेलो जिंदगी में गुड्डी मारुति को आखरी बार देखा गया था। एक्ट्रेस टीवी सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, डोली अरमानों की, ये उन दिनों की बात है जैसे कुछ शोज में नज़र आई। इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हैं और अपने निजी जिंदगी में व्यस्त हैं उनकी निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने बिजनेसमैन अशोक से शादी की थी।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड