गोविंदा का बेटा दिखने में है बेहद ही ज्‍यादा खुबसूरत व हैंडसम, इसके आगे बड़े से बड़े स्‍टार है फेल

बॉलीवुड एक ऐसा क्षेत्र है जहां से आए दिन कई सारी खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं आज हम आपको मशहूर अभिनेता गोविंदा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक जमाने में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर के साथ काम किया है।

आपको बता दें कि गोविंदा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे थे और उन्हें प्यार से ‘ची ची’ बुलाया जाता है, इसका पंजाबी में मतलब ‘छोटी ऊंगली’ होता है। गोविंदा का पूरा नाम ‘गोविंद अरुण आहूजा’ है। गोविंदा ने वसई के अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की लेकिन उनके पिता ने फिल्मों का करियर सुझाया।

आज हम आपको गोविंदा नहीं बल्कि उनके बेटे यशवर्धन आहूजा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि दिखने में बेहद ही हैंडसम व खूबसूरत हैं। इनका जन्म 1997 में हुआ था। इनके पिता का नाम गोविंदा आहूजा है। इनके पिता एक पॉपुलर अभिनेता है। इनकी मां का नाम सुनीता आहूजा व बहन का नाम तान्या आहूजा है। बॉलीवुड में हाल ही में स्टार किड्स का जमावड़ा सा लग गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि 80 – 90 के दशक के सभी सुपरस्टार अब 50 या इससे ऊपर हो चुके हैं और अब उनके बच्चों का बॉलीवुड में कदम रखने का समय हो चुका है। जैकी श्रॉफ के बेटे टाईगर श्रॉफ, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर, शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर जैसे कई स्टार किड्स जहां, बॉलीवुड में स्ट्रगल शुरू कर चुके हैं वहीं दूसरी खेप अपना डेब्यू करने को तैयार है।

बताते चलें कि गोविंदा चाहते हैं कि यशवर्धन पूरी तैयारी के साथ बॉलीवुड में कदम रखे। इसलिए उन्होंने यश को लंदन में अभिनय और निर्देशन की बारीकियां सीखने के लिए भेज दिया है। यश की उम्र अभी कम है और गोविंदा चाहते हैं कि वे अभिनय की दुनिया में कदम रखने के पूर्व बॉलीवुड में बतौर सहायक निर्देशक भी कुछ फिल्में करें।

बताते चले कि यशवर्धन ने मेट स्कूल, लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया है। यशवर्धन आहूजा को बहुत से बॉलीवुड इवेंट्स में भी देखा गया है। यशवर्धन की डैशिंग पर्सनालिटी को देखने के बाद तो ऐसा ही लगता है कि बहुत जल्द वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू दे सकते हैं। यशवर्धन आहूजा ने भी अपने डैडी की राह पर चलने का निर्णय लिया है, जिससे गोविंदा बेहद खुश हैं। यश की उम्र अभी कम है और गोविंदा चाहते हैं कि वे अभिनय की दुनिया में कदम रखने के पूर्व बॉलीवुड में बतौर सहायक निर्देशक भी कुछ फिल्में करें।

यशवर्धन एक फेमस इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं। यह एक होनहार व्यक्ति हैं इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर के रूप में की थी। इन्होंने अपनी पहली फिल्म “सेकंड हैंड हस्बैंड” से अपने करियर की शुरुआत की थी।

ये बात शायद आपको पता नहीं होगी लेकिन बताते चलें कि हाल ही में यह किक 2 मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। यह बहुत ही हैंडसम है। यशवंत आहूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड