गोविंदा ने ऐसे छुड़ाया था पत्नी से हाथ और 51 की उम्र में आकर माँ के कहने पर की दूसरी शादी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डांसर गोविंदा को आखिर आज कौन नहीं जानता। गोविंदा ने अपने गजब के फेस एक्सप्रेशन और डांसिंग मूव्स से हर किसी का दिल जीता हुआ था। आज भी डांसिंग में उनका कोई मुकाबला नहीं है। आज अभिनेता फिल्मों से तो दूर रहते हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और साथ ही अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। गोविंदा की फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना था। गोविंदा ने एक लंबे समय के ब्रेक के बाद सलमान खान के साथ फिल्म पार्टनर से अपने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म के बाद वह एक बार फिर से गायब हो गए। पिछले कुछ दिनों से वह अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ हुए विवाद की वजह से चर्चा में रहे थे।

इन दिनों मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्ट की माने तो गोविंदा इन दिनों काफी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। ऐसे में हाल ही में अभिनेता गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी सुनीता आहूजा के साथ स्पॉट किया गया। सफेद शर्ट भूरे कलर की पेंट और ब्लू ब्लेजर में गोविंदा काफी दमदार लग रहे थे। वही उनकी पत्नी सुनीता ने वाइट पेंट वाइट टीशर्ट और डेनिम जैकेट कैरी किया हुआ था। गोविंदा ने ब्लैक तो सुनीता ने सफेद जूतों के साथ अपने अपने लुक को पूरा किया था। एयरपोर्ट पर दोनों ही पति पत्नी ने गॉगल पहना हुआ था। इस दौरान एयरपोर्ट पर जब सुनीता अहूजा गोविंदा के हाथ थामे हुए पोज दे रही थी। इस दौरान गोविंदा ने अपने बालों को संभालने के लिए एक खास अंदाज में अपना हाथ सुनीता से छुड़ा लिया। हालांकि उनकी पत्नी सुनीता इस दौरान भी पैपराजी को पोज देते रही।

इस दौरान जब काफी समय हो गया तो गोविंदा ने पत्नी को आगे चलने के लिए कह दिया। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो दोनों की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है। अभिनेता गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही माँ के कहने पर उनसे शादी कर ली थी। इसके बाद अभिनेता ने 51 साल की उम्र में एक बार फिर सुनीता आहूजा को दुल्हन बनाकर शादी की थी। इसके पीछे की वजह उस समय गोविंदा ने यह बताई थी कि उनकी मां न्यूरोलॉजी पर काफी विश्वास करती थी। उनका मानना था कि मैं फिर से शादी करूं उनका यह भी मानना था कि मैं और सुनीता 25 साल पूरे होने के बाद भी एक कंप्लीट वेडिंग कर सकते हैं। इसी वजह से इस कपल ने वर्ष 2014 में पूरे रीति रिवाज के साथ फिर से विवाह किया था।

आपको बता दें कि फैंस आज भी गोविंदा की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो फिल्मों में तो नहीं पर अपनी झलक इवेंट, पार्टी और रियलिटी शोज में जरूर दिखा देते हैं। इस दौरान हर पार्टी में उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद रहती हैं। उनकी पत्नी सुनीता ने एक बार कहा था कि, उनका पहला प्यार गोविंदा नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टा धर्मेंद्र थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड