IRCTC ने यात्रियों को दी एक और खुशखबरी, इस ट्रेन में होगी ‘मूवी कोच’ की शुरुआत

जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से देश के सभी सरकारी सर्विसेज को पहले से बेहतर करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या न हो। वहीं अगर बात करें भारतीय रेलवे की तो ये आए दिन अपने लुभावने ऑफर से लोगों को दे रहा है ताकि लोग अब रेलवे में सफर करने पर अच्छा महसूस कर सकें और उनकी लंबी यात्रा सुविधाजनक हो। तभी तो अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने यात्रियों के लंबी यात्रा के लिए एक से एक सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जो कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेगी व यात्रियों के सुविधा के अनुरूप भी होगी।

दरअसल इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में IRCTC द्वारा संचालित ‘प्राइवेट’ ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने जा रही है, जिसमें यात्रियों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जी हां और यह शायद पहली ऐसी ट्रेन होगी जो यात्रियों के मनोरंजन पर भी फोकस हुई है। हालांकि यह बताते चलें कि ये ट्रेन तीन साल के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो रूट पर चलेगी। ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल और दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में ट्रेन यात्रियों को बहुत सी खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इस ट्रेन में एक ‘मूवी कोच’ भी होगा जिसमें यात्री अपनी यात्रा के दौरान फिल्म देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। वैसे IRCTC का वेस्टर्न ज़ोन इन कोचों पर काम कर रहा है। जानकारी मिली है कि ‘मूवी कोच’ में रेक्लाइनर सीट के साथ-साथ स्क्रीन होगी। हालांकि स्क्रीन कितनी बड़ी होगी इस बात का खुलासा IRCTC ने अब तक नहीं किया है। आईआरसीटीसी के वेस्टर्न जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर राहुल हिमालियन ने बताया कि IRCTC ‘मूवी कोच’ को लेकर कई मल्टीप्लेक्स चेनों से बात कर रही है। ताकि इस सुविधा ने माध्यम से हम अपने यात्रियों को एक अद्भुत अनुभव दे सकें।

एक बात तो माननी होगी कि IRCTC द्वारा रेलवे में ये सारी सुविधाओं के देने से प्लेन में यात्रा करने वाले यात्री अब रेलवे में ही सफर करना चाहेंगे और प्लेन के महंगे किराए से भी बचेंगे। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं वो अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में ‘मूवी कोच’ होगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं

खबरें तो यह भी है कि तेजस एक्सप्रेस में यात्री अगर टिकट बुक कराते हैं तो उन्हें घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक कैब बुकिंग, सफर के दौरान अपनी पसंद का भोजन और व्हीलचेयर सभी सुविधाएं आसानी से प्राप्त होंगी। ट्रेन के अंदर इंफोटेनमेंट, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, आग और धुएं का पता लगाने वाले यंत्र का इंतजाम होने के साथ-साथ चाय-कॉफी की वेंडिंग मशीन भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा इन ट्रेनों में भारतीय रेल के टीटीआई नहीं होंगे। IRCTC अपने टीटीई तैनात करेगी और टीटीआई के पास रिजर्वेशन चार्ट की जगह टैबलेट होगा। तो अब इतना कुछ जानने के बाद आपको भी जरूर इस ट्रेन में सफर करने का मन कर ही गया होगा।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड