जाने TMKOC के नट्टू काका के परिवार के सदस्यों और उनके बच्चों के बारे में, कलाकारों से भरा हुआ है पूरा परिवार

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर सीरियल  तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभा शंकर उधई वाला उर्फ   नट्टू काका का किरदार निभाने वाली अभिनेता घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे | अभिनेता  घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और बीते  3 अक्टूबर 2021 को  कैंसर की जंग हारने के बाद अभिनेता घनश्याम नायक इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं| घनश्याम नायक के गुजर जाने के बाद  उनके परिवार से लेकर फैन्स और उनके सह कलाकार काफी ज्यादा दुखी है और  आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको   अभिनेता घनश्याम नायक के निजी जीवन और परिवार के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं

12 जुलाई 1945 को मेहसाणा के धंधई गांव में जन्मे  घनश्याम नायक ने  बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और  इन्होंने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म “मासूम” से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और इनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी| घनश्याम नायक ने अपने करियर में कुल 200 से भी ज्यादा गुजराती  और हिंदी फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा लगभग 350 से भी ज्यादा टेलीविजन सीरियल में  अभिनय किया था|

आपको बता दें घनश्याम नायक अपने परिवार में अकेले नहीं थे जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर बनाया था बल्कि इनकी तीन पीढ़िया मनोरंजन की दुनिया में   कार्यरत थी| घनश्याम नायक के पिता का नाम प्रभाकर नायक था जोकि फिल्म और नाटकों में अभिनय करते थे और घनश्याम नायक के दादा जी का नाम  वाडीलाल नायक था और वो भी  मनोरंजन की दुनिया से  ताल्लुक रखते थे|

अभिनेता घनश्याम नायक के दादा से लेकर पिता और चाचा तक सभी  कला की दुनिया से ताल्लुक रखते थे परंतु इसके बावजूद भी घनश्याम नायक ने  अपने बच्चों को कला की दुनिया से कोसों दूर रखा और   यही वजह है कि घनश्याम नायक के बच्चे मीडिया और लाइमलाइट से कोसों दूर है| आपको बता दें घनश्याम नायक की तीन बच्चे  एक बेटा और दो बेटियां हैं| घनश्याम नायक की  बेटे का नाम   विकास नायक है जो कि पेशे से  एक स्टॉक एक्सचेंज मैनेजर है |

घनश्याम नायक की बड़ी बेटी का नाम भावना है जो कि 49 साल की है  और भावना अपने  परिवार के साथ ही रहती हैं |घनश्याम नायक की छोटी बेटी का नाम तेजल है जो कि 47 साल की है और तेजल  एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है| बता दे घनश्याम नायक अपनी  दोनों बेटियों की शादी भी नहीं कर पाए थे हालांकि उनकी  बेटे  विकास की शादी हो चुकी है  और वह अपने परिवार के साथ मुंबई के मलाड इलाके में एक फ्लैट में रहते है |

घनश्याम नायक बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे परंतु  घनश्याम यह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाएं और इसी वजह से उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रखा| घनश्याम नायक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है और वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे भी उन्हीं की तरह इस संघर्ष का  सामना करें | घनश्याम नायक ने कहा था कि वह बहुत खुश है कि उनके बच्चों ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ कर दूसरी क्षेत्र में अपना करियर बनाया है और अपनी अपनी जिंदगी में बेहद खुश है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड