क्या सच में गायब हो गए हैं गौतम गंभीर, दिल्ली में लगे इनके लापता होने के पोस्टर, जानें पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम में तो आपने गौतम गंभीर का नाम कई बार सुना होगा और उन्हें मैदान पर चौके छक्के लगाते भी देखा होगा लेकिन अब इनका दायरा और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि ये राजनीति जगत से भी जुड़ चुके हैं ऐसे में जाहिर सी बात है कि छोटी से छोटी बात पर भी ये चर्चा में आ जाएंगे। जी हां दअरसल हाल ही में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लापता होने की पोस्टर लगाया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि गंभीर का आइटीओ इलाके में लापता होने का पोस्टर पेड़ों परलगाया गया है इतना ही नहीं इन पोस्टर में लिखा गया है कि ‘क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था, पूर्वी दिल्ली इन्हें ढूढ़ रही है।’ हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी मिल नहीं पाई है कि ये पोस्टर किसने और कब लगाया। सूत्रों का कहना है कि माना जा रहा है कि इसे शनिवार रात में ही चिपकाया गया है।

आपको बताते चलें कि ये भले ही पोस्टर का मामला आज सूर्खियों में है लेकिन इस घटना के पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलेबी और गौतम गंभीर की तस्वीरों को लेकर प्रदर्शन किया था। शनिवार को आप कार्यालय के बाहर भाजपा के प्रदर्शन में भी आप के कई कार्यकर्ता हाथों में जलेबी की थाली और गंभीर की फोटो लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह जलेबी विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए है। दरअसल आप पार्टी का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय कमेटी की बैठक में गंभीर शामिल होने के बजाय इंदौर में जलेबी खा रहे थे।

हम सभी जानते हैं कि दिल्ली एक तरह से जहरीली हवा का गैस चेंबर बन चुकी है और इस खतरे से निपटने के लिए सरकार कई सारे प्रयास कर रही है, इसी दौरान 15 नवंबर को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी फॉर अर्बन डिवेलपमेंट की दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें गौतम गंभीर को भी शामिल होना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे इनके अलावा अन्य कई अधिकारी और सांसद के नहीं पहुंचने की वजह से बैठक को रद करना पड़ा था। मीटिंग में गौतम गंभीर के नहीं पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं।

फिर क्या था इसे लेकर ट्वीटर पर भी काफी बहस हुई जिस दौरान आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर गंभीर पर प्रदूषण के मुद्दे को हल्के में लेने का आरोप लगाया था। आतिशी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ गौतम गंभीर एक सप्ताह पहले भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे। माननीय सांसद के पास अपने क्षेत्र की जनता के लिए समय नहीं है। जिसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा था कि ‘मेरा काम बोलेगा। अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए’।

इसके अलावा कुछ समय बाद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में गौतम गंभीर उनके साथ जलेबी खाते हुए दिख रहे हैं। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद से विरोधी दल गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड