बंदरों और कुत्तों के बीच चलने वाला गैंगवार आख़िरकार हुआ खत्म, 250 पिल्लों को मारने के चलते अब इन 2 बंदरों को मिली यह सजा

सुलझी हुई दुनिया में कई बार हमें अजब गजब किस्से देखने या फिर सुनने को मिलते रहते हैं कभी किसी इंसान के पुनर्जन्म की खबर सामने आती है तो कभी किसी इंसान की पूंछ के बारे में पता चलता है इस बार जो मामला सामने आया है वह इंसान से नहीं बल्कि पशुओं से जुड़ा हुआ है. जी हां महाराष्ट्र में इन दिनों बंदरों और कुत्तों के बीच हिंसा उर्फ गैंगवार चल रहा है. खबरों के अनुसार है यहां के बीड़ जिले के मालेगांव  में दो बंदरों ने पिछले 3 महीनों में लगभग ढाई सौ से ज्यादा कुत्तों के बच्चों को मार दिया है. बताया जा रहा है कि यह दोनों बंदर पहले उठाकर ऊंचाई पर ले जाते थे और वहां से उन्हें नीचे फेंक दिया करते थे जब इस बात की भनक वन विभाग को लगी तो उन्होंने उन दोनों बंदरों को पकड़ लिया और फिर जंगल में छोड़ दिया. बंदरों के यहां से जाने के बाद से स्थानीय लोगों ने अब राहत की सांस ले ली है.

बता दे कि नागपुर वन विभाग ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया था जिसमें बीड़ जिले में मौजूद एक गांव में ढाई सौ पिल्लों की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में ग्रामीणों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को बीड के एक अधिकारी सचिन कांड ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि गैंगवार को अंजाम देने वाले दोनों बंदरों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और उन्हें बीड से नागपुर ले जाकर पास के जंगल में छोड़ दिया गया है. हालत अब यह तक हैं कि मालेगांव  में कोई कुत्ते का पिल्ला नहीं बचा है.

आखिर क्यों हुए कुत्तों और बंदरों की यह लड़ाई

स्थानीय लोगों के बताए अनुसार यह घटना बीड के मालेगांव  की है जहां पर यह गैंगवार तब शुरू हुई जब कुछ आवारा कुत्तों ने मिलकर एक नव जन्मे बंदर को मार दिया था जिसके बाद गुस्साए हुए बंदरों ने कुत्तों से बदला लेने की ठान ली और उन्हें उठाकर पेड़ों या फिर ऊंची इमारतों से उपर से नीचे फेंक रहे थे. बंदरों के इस व्यवहार को देखते हुए स्थानीय लोग दहशत में जी रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार बिल्लो की तलाश करने के लिए बंदरों की एक टीम गांव में प्रवेश करती है और ऐसे में अगर उन्हें कोई पिल्ला नजर आ जाता है तो वह उसे उठाकर ऊंचे पेड़ या फिर इमारत पर लेकर चले जाते थे और फिर उन्हें नीचे फेंक देते थे.

सानिया लोगों के अनुसार जब वह बंदरों से पिल्लो को बचाने का प्रयास करते थे तो वह बंदर उन पर भी हमला कर देते थे ऐसे में कुछ ग्रामीणों को चोटें भी आई थी इतना ही नहीं बल्कि कुछ खबरों का यह भी कहना है कि बीड में बंदरों ने स्कूल जाने वाले कुछ बच्चों को भी अपना निशाना बनाया था और जिससे वहां के लोग काफी डरे हुए थे. हालांकि अब इन बंदरों के पकड़े जाने से मामला शांत हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ले ली है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड