बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल, अमरीश पुरी और अमीषा पटेल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ आपको बखूबी याद होगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिलहाल साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के सीक्वल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आज भी दर्शक इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के अभिनय को याद करते हैं। इस फिल्म को लेकर खास खबर यह है कि निर्देशक अनिल शर्मा जल्द ही इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
गदर के सीक्वल में दिखेंगे उत्कर्ष शर्मा
खबरों के मुताबिक फिल्म गदर के सीक्वल की स्क्रिप्ट बनकर तैयार हो चुकी है। जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं एक बार फिर से इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मालूम हो कि उत्कर्ष ने फिल्म गदर के पहले पार्ट में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था। वहीं इस बार उत्कर्ष फिल्म में फिर से मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में नजर आने वाले हर किरदार ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म गदर के 20 साल पूरे होने पर एक खास बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया था कि पूरी दुनिया तारा सिंह को वापस देखना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उस किरदार पर 10 फिल्में बनाना पसंद करूंगा, हालांकि गदर 2 बनाना मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों के मुताबिक ही होगी। जानकारी के मुताबिक अनिल गदर के सीक्वल की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी तारा सिंह के अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तान से वापस लाने के बारे में होगी। उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष ने साल 2018 में फिल्म जीनियस में लीड किरदार निभाया था। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नही दिखा सकी। इस फिल्म में उत्कर्ष मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आए थे।
सनी देओल अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। जी हां, एक बार फिर से देओल परिवार पर्दे पर एक साथ नजर आएगा। अभिनेता धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अगले साल मार्च में ‘अपने 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि इस फिल्म को भी अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में खास बात तो यह है कि इसमें देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां एक साथ नजर आएंगी। सनी देओल फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं। बावजूद इसके वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। हाल ही में सनी अपनी मां के साथ एक वीडियो के चलते खूब चर्चा में रहे। एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।