तनाव ऐसी चीज है जिसके गिरफ्त में आने से हर कोई धीरे धीरे खत्म होते जाता है, उसे पता नहीं चलता है कि वो अपने जीवन के कौन से पल जी रहा है। कहते हैं कि जीवन में सुख दुख बराबर का होना चाहिए क्योंकि दुख के बाद सुख का आना भी उतना ही आवश्यक है। जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। पर कई बार ऐसा नहीं हो पाता है और लोग काफी हद तक तनाव से घिर जाते हैं और डिप्रेशन में चले जाते हैं।
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए आज हम कोशिश कर रहे हें कि हम आपके तनाव को कुछ हद तक कम कर सके और इसलिए आपके लिए कुछ स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको खुब हंसाने वाले हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार जोक्स जो अभी बिल्कुल नए हैं और आपने इन्हें कभी नहीं पढ़ा होगा।
1. हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000 रूपये/- बनिये का इलाज मात्र 100 रूपये/-
पंडित: – हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों…?
डॉक्टर: – क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता…!!!
पंडित: कैसे…??
डॉक्टर: कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूँ वो होश
में आ जाता है…
2. एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया।
बनिया लड़की: – जब पिताजी सो जाएगें, तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी, आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया।
लड़की: – इतनी देर क्यो लगा दी…??
लड़का: – वो मै सिक्का ढुँड रहा था…!!!
लड़की: – अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया।
3. शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना…
4. इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा: तुम्हारा नाम क्या है…???
आवेदक: विजय दीनानाथ चौहान…!!!
इंटरव्यू लेने वाला: लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?
आवेदक: फिर क्यों स्वाद ले रहे हो…?
5. एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, “इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे…?”
घड़ीवालाः – जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए….।
घड़ी वाला: यह क्या किया तुमने….??
पप्पू: – कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।
6. सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है। क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।” इस पर सिद्धू ने कहा “गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता।